स्मार्टवॉच का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए भारत में टेक कंपनियां तेजी के साथ स्मार्टवॉच पेश कर रही हैं। अगर आप 2 हजार रुपये से कम के बजट में कोई नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए 5 बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ये स्मार्टवॉच भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं।
Gizmore GLOW ZGizmore GLOW Z की एमआरपी 6,999 रुपये है, लेकिन यह 78 प्रतिशत छूट के बाद
1,499 रुपये में लिस्ट की गई है। Gizmore GLOW Z में 1.78 इंच की HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 368 x 448 पिक्सल है। डिस्प्ले 600 NITS तक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह वॉच एक बार चार्ज होकर 15 दिनों तक चल सकती है, जिसके चलते आप लंबे समय तक बिना चार्ज करे रह सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए यह वॉच प्रीमियम मैटेलिक बॉडी से तैयार की गई है और इसे IP67 रेटिंग मिलती है। यह वॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म का सपोर्ट करती है।
boAt Storm callboAt Storm call की एमआरपी 7,990 रुपये है, लेकिन यह 78 प्रतिशत छूट के बाद
1,699 रुपये में लिस्टेड है। boAt Storm call में 1.69 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग से लैस है।
Fire-Boltt RiseFire-Boltt Rise की एमआरपी 11,999 रुपये है, लेकिन यह 83 प्रतिशत छूट के बाद
1,999 रुपये में उपलब्ध है। Fire-Boltt Rise में 1.85 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। यह वॉच वॉयस एसिस्टेंट और 130 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है।
Noise Icon 2Noise Icon 2 ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 70 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
1,799 रुपये में मिल रही है, जबकि इसकी एमआरपी 5,999 रुपये है। यह वॉच 1.8 इंच की डिस्प्ले से लैस है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ AI वॉयस एसिस्टेंट और 60 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं।
Boult Drift ProBoult Drift Pro फ्लिपकार्ट पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
1,899 रुपये में लिस्टेड है, जबकि इसकी एमआरपी 9,999 रुपये है। स्पेसिफिकेसंस की बात की जाए तो Boult Drift Pro में 1.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो कि 800 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। इस
वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ दमदार हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं।