Amazon सेल में Amazfit स्‍मार्टवॉच पर 60% डिस्‍काउंट, Rs 20 हजार वाली Rs 8 हजार में

एमेजॉन पर शुरू हुई रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) 2025 में अमेजफ‍िट (Amazfit) की स्‍मार्टवॉच को डिस्‍काउंटेड प्राइस पर लिया जा सकता है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 13 जनवरी 2025 17:30 IST
ख़ास बातें
  • एमेजॉन सेल में अमेजफ‍िट स्‍मार्टवॉच हुईं सस्‍ती
  • कम कीमत में मिल रही स्‍मार्टवॉच
  • अमेजफ‍िट स्‍मार्ट रिंग पर भी दिया जा रहा डिस्‍काउंट

Amazfit Balance स्‍मार्टवॉच में 46mm डायल वाला एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइसेज के साथ कनेक्‍ट हो जाती है।

Photo Credit: Amazon

Amazon Sale 2025 : एमेजॉन पर शुरू हुई रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) 2025 में अमेजफ‍िट (Amazfit) की स्‍मार्टवॉच को डिस्‍काउंटेड प्राइस पर लिया जा सकता है। कंपनी ने अपनी तमाम फ्लैगशिप स्‍मार्टवॉच पर यह पेशकश की है। इनमें Amazfit Balance, Amazfit Active, Amazfit Helio Ring, Amazfit Active Edge, Amazfit T-Rex 3 शामिल हैं। सबसे ज्‍यादा डिस्‍काउंट Amazfit Active Edge पर दिया जा रहा है। 19,999 रुपये कीमत वाली यह वॉच 6,999 रुपये में ली जा सकती है।  
 

Amazfit Smartwatches on Republic Day Sale 

सेल में Amazfit Balance स्‍मार्टवॉच को 52% डिस्‍काउंट के साथ 14,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसकी एमआरपी 30,999 रुपये है। Amazfit Active को 7,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसकी एमआरपी 19,999 रुपये है। Amazfit Helio Ring, जोकि एक एडवांस रिंग है, उसे 19,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसकी एमआरपी 29,999 रुपये है। Amazfit Active Edge को 6,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसकी एमआरपी 19,999 रुपये है। Amazfit T-Rex 3 स्‍मार्टवॉच को 19,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसकी एमआरपी 29,999 रुपये है। 

Amazfit Balance स्‍मार्टवॉच में 46mm डायल वाला एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइसेज के साथ कनेक्‍ट हो जाती है। यह 16 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकती है। इसमें 150 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह वॉच टेंपरेचर माप सकती है। 

Amazfit Active में 42mm के डायल में 1.75 इंच का HD AMOLED डिस्‍प्‍ले मिलता है। इसका फ्रेम स्‍टेनलेस स्‍टील का है। इसमें बिल्‍ट-इन जीपीएस दिया गया है। वॉच को पहनकर पानी में 5 मीटर गहराई तक तैरा जा सकता है। यह वॉच भी सिंगल चार्ज में 120 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। इसमें 120 से ज्‍यादा एक्‍सरसाइज मोड दिए गए हैं। 

इसी तरह से Amazfit Helio Ring को डिस्‍काउंटेड प्राइस में लिया जा सकता है। यह एक स्‍मार्ट रिंग है, जिसे पहनकर पानी में 10 मीटर गहराई तक तैरा जा सकता है। इस रिंग की मदद से हॉर्ट रेट मॉनिटरिंग की जा सकती है। नींद की ट्रैकिंग की जा सकती है। यह तीन अलग-अलग साइज में आती है।
 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

Display Size

48mm

Strap Material

Silicone

Dial Shape

Round

Ideal For

Unisex
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.