Amazon भारत में Get Fit Days 2026 सेल शुरू करने जा रहा है, जिसमें फिटनेस, स्पोर्ट्स और हेल्थ से जुड़े प्रोडक्ट्स पर बड़े डिस्काउंट दिए जाएंगे।
Amazon Get Fit Days Sale 1 जनवरी 2026 से लाइव होगी
Photo Credit: OnePlus
Amazon भारत में इस हफ्ते Get Fit Days 2026 सेल की शुरुआत करने जा रहा है। नए साल की शुरुआत के साथ फिटनेस और हेल्थ को लेकर बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए यह सेल खास तौर पर फिटनेस, स्पोर्ट्स और एक्टिव लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर फोकस करेगी। यह सेल 1 जनवरी 2026 से लाइव होगी और उन यूजर्स को टारगेट करेगी जो नए साल में अपनी फिटनेस जर्नी शुरू करने या मौजूदा फिटनेस सेटअप को अपग्रेड करने की योजना बना रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, इस सेल में वियरेबल्स, स्मार्टवॉच, होम वर्कआउट इक्विपमेंट और स्पोर्ट्स एक्सेसरीज को एक ही प्लेटफॉर्म पर क्यूरेटेड डील्स के साथ पेश किया जाएगा।
Amazon Get Fit Days सेल के दौरान हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी लगभग सभी प्रमुख कैटेगरी कवर की गई हैं। इसमें एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग वियरेबल्स, बजट और प्रीमियम स्मार्टवॉच, ट्रेडमिल, स्पिन बाइक, डम्बल सेट, योगा मैट और स्पोर्ट्स गियर शामिल हैं। हेल्थ मॉनिटरिंग सेगमेंट में Whoop One जैसे डिवाइस को करीब 20,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है, जो हार्ट रेट, रिकवरी और एक्टिविटी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के लिए जाना जाता है। वहीं, घर पर कार्डियो वर्कआउट के लिए Lifelong Walking Pad Treadmill को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और फिटनेस एक्सेसरीज की बात करें तो रेजिस्टेंस बैंड, एडजस्टेबल डम्बल सेट और स्पिन बाइक जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। उदाहरण के तौर पर, Boldfit Resistance Band Set और Flexnest Adjustable Dumbbells Set जैसी चीजें उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं जो घर पर ही वर्कआउट करना पसंद करते हैं। इसके अलावा, Tego Stance Yoga Mat को 3,309 रुपये में लिस्ट किया गया है, जो योग और स्ट्रेचिंग करने वालों के लिए एक जरूरी एक्सेसरी मानी जाती है।
स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड सेगमेंट में भी कई आकर्षक डील्स देखने को मिल रही हैं। Fastrack Limitless X2 करीब 1,699 रुपये में उपलब्ध होगी, जबकि OnePlus Watch 2 की कीमत घटकर लगभग 13,999 रुपये रह गई है। इसके अलावा, बजट से लेकर मिड-रेंज तक के कई फिटनेस ट्रैकर्स और स्मार्टवॉच इस सेल का हिस्सा हैं, जिससे अलग-अलग यूजर जरूरतों को कवर किया जा सके।
स्पोर्ट्स कैटेगरी में फुटबॉल, साइकिल और अन्य आउटडोर फिटनेस प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर दिए जा रहे हैं। इससे साफ है कि Amazon इस सेल के जरिए सिर्फ जिम या होम वर्कआउट करने वालों को ही नहीं, बल्कि स्पोर्ट्स और आउटडोर एक्टिविटी पसंद करने वाले यूजर्स को भी टारगेट कर रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें