Tata Sky ब्रॉडबैंड ग्राहकों को जल्द ही मुफ्त लैंडलाइन सर्विस मिलने वाली है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्टर के जरिए इसकी ओर इशारा दिया। इस नए कदम से टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Fiber और Airtel जैसी कंपनियों को टक्कर देगी। बता दें कि दोनों ही कंपनियां ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ लैंडलाइन की सुविधा मुहैया कराती हैं। आने वाले समय में टाटा स्काई अपने अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा दे सकती है। बता दें कि Tata Sky Broadband Plan की शुरुआत 900 रुपये प्रति माह से होती है।
मुफ्त लैंडलाइन सुविधा का
टीज़र ऑनलाइन ज़ारी हुआ है। इसके बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया गया है। Tata Sky द्वारा साझा की गई तस्वीर में टैग लाइन में लिखा है "स्ट्रीम अनलिमिटेड. कॉल अनलिमिटेड"। इससे पता चलता है कि इस नई लैंडलाइन सर्विस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिल सकती है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि नया ऑफर जल्द ही आने वाले है। हालांकि, अभी लॉन्च की तारीख का खुलासा होना बाकी है।
टाटा स्काई ब्रॉडबैंड ने अपने ग्राहकों के लिए तीन अनलिमिटेड मासिक प्लान उपलब्ध करा रखे हैं। प्लान की शुरुआत 900 रुपये से शुरू होकर 1,100 रुपये तक जाती है। ग्राहकों को 100 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिलती है। अगर ग्राहक लम्बे समय तक का लाभ लेना चाहते हैं, तो उनके लिए तीन, छह और बारह महीने तक के भी विकल्प उपलब्ध हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि टाटा स्काई पहला ब्रॉडबैंड ऑपरेटर नहीं है, जो अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को मुफ्त लैंडलाइन सुविधा मुहैया कराएगा। इससे पहले एयरटेल और जियो फाइबर ने भी अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को लैंडलाइन सुविधा मुहैया कराई है। हालांकि, इस कदम से टाटा स्काई मार्केट में BSNL, Airtel और ACT Fibernet को ज़्यादा मजबूती से चुनौती दे पाएगी और नए ग्राहकों को लुभाने में भी सफल होगी।
टाटा स्काई लैंडलाइन सर्विस के टीज़र के बारे में सबसे पहले जानकारी
TelecomTalk द्वारा दी गई।