Jio, Airtel, BSNL और Flipkart के जरिए ऐसे मिलेगा Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

यदि आप इतना पैसा खर्च करने के इच्छुक नहीं हैं, तो आप कई तरीकों से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त पा सकते हैं। इस समय Jio, Airtel और BSNL के साथ-साथ Flipkart अपने Plus यूज़र्स को Free Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 25 अप्रैल 2021 11:03 IST
ख़ास बातें
  • Jio के प्रीपेड प्लान्स में Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलता है
  • Flipkart के जरिए 999 Supercoins में मिल सकता है Disney+ Hotstar Premium
  • Airtel के पोस्टपेड और BSNL के ब्रॉडबैंड यूज़र्स को मिलती है मेंबरशिप

Flipkart Plus यूज़र्स को 999 Supercoins में Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन मिल सकता है


Hotstar को हाल ही में Disney ने अधिग्रहित कर लिया था और अब प्लेटफॉर्म का नाम Disney+ Hotstar है। अधिग्रहण के बाद लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप प्राइस में बढ़ोतरी भी हुई। Disney+ Hotstar के दो तरह के सब्सक्रिप्शन आते हैं। इसकी VIP मेंबरशिप 399 रुपये सालाना कीमत में मिलती है और Premium मेंबरशिप को या तो 299 रुपये प्रति माह कीमत में लिया जा सकता है या आप साल के एक साथ 1,499 रुपये दे सकते हैं। अब यदि आप इतना पैसा खर्च करने के इच्छुक नहीं हैं, तो आप कई तरीकों से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त पा सकते हैं। इस समय Jio, Airtel और BSNL के साथ-साथ Flipkart अपने Plus यूज़र्स को Free Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं। लेकिन आपको इसके लिए क्या करना होगा, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
 

How to get free Disney+ Hotstar VIP on Jio

जियो ने ग्राहकों के लिए कुछ प्रीपेड रीचार्ज प्लान रिलीज़ किए हैं, जिनके जरिए आप फ्री Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। सबसे पहला प्लान 401 रुपये का प्लान है। इस प्लान की वैधता 28 दिन है और इसमें 3GB डेली डेटा के साथ 6GB अतिरिक्त डेटा मुफ्त मिलता है। दूसरा प्लान 598 रुपये का है, जिसकी वैधता 56 दिन है और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। अन्य दो प्लान 777 रुपये और 2,599 रुपये के हैं, जिनमें क्रमश: 84 दिन और 365 दिन की वैधता के साथ 1.5GB डेली डेटा + 5GB एक्स्ट्रा और 2GB डेली डेटा + 10GB एक्स्ट्रा मिलता है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS प्रति दिन का फायदा मिलता है।

इसके अलावा, कंपनी  चार 4G Data Vouchers भी देती है, जिनमें आपको Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन तो मिलता है, लेकिन ये वाउचर केवल डेटा बेनिफिट के साथ आते हैं। इनमें आपको किसी प्रकार का कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता है। इन वाउचर की कीमत 612 रुपये, 1,004 रुपये, 1,206 रुपये और 1,208 रुपये है। 612 रुपये वाला वाउचर आपके मौजूदा प्लान के ऊपर आता है, जिसमें 72GB डेटा मिलता है। 1,004 रुपये प्लान की वैधता 120 दिन है और इसमें 200GB डेटा मिलता है। 1,206 रुपये और 1,208 रुपये प्लान में क्रमश: 180 दिन और 240 दिन की वैधता मिलती है और इन दोनों प्लान में 240GB डेटा मिलता है। सभी प्लान की वैधता को 30 दिनों की साइकल में बांटा गया है और इनमें मिलने वाला डेटा भी इन्हीं साइकल के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Note:  Disney+ Hotstar VIP ऑफर को ज़ारी रखने के लिए आपको अपने जियो अकाउंट को बेस रीचार्ज प्लान के साथ एक्टिवेट रखना होगा।
 

How to get free Disney+ Hotstar VIP on Jio Fiber

यदि आप Jio Fiber यूज़र हैं, तो आप चार प्लान के अंदर मुफ्त Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं। इनमें 999 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये, 3,999 रुपये और 8,999 रुपये प्लान्स शामिल हैं। इन प्लान्स में आपको और भी कई ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। इन सभी प्लान में आपको Amazon Prime, Zee5, SonyLIV, Discovery+, Eros Now लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। 999 रुपये प्लान को छोड़ अन्य सभी प्लान में आपको Netflix की मेंबरशिप भी मिलती है।
Advertisement
 

How to get free Disney+ Hotstar VIP on Airtel

Airtel अपने पोस्टपेड यूज़र्स को Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन देता है। शुरुआत 499 रुपये प्रति माह वाले प्लान से होती है। इस प्लान में 75GB डेटा मिलता है। अगला प्लान 749 रुपये प्रति माह का है, जिसमें आपको 125GB डेटा मिलता है। अन्य दो प्लान 999 रुपये और 1,599 रुपये के हैं, जिनमें क्रमश: 150GB और अनिमिटेड डेटा का फायदा मिलता है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS प्रति दिन की सुविधा भी मिलती है और साथ ही ये प्लान 1 साल की Amazon Prime मेंबरशिप भी देते हैं। 
 

How to get free Disney+ Hotstar Premium on BSNL Bharat Fiber

BSNL अपने Bharat Fiber ब्रॉडबैंड यूज़र्स को Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मुफ्त देता है। हैरानी होती है कि जहां एक ओर अन्य कंपनियां आपको VIP सब्सक्रिप्शन दे रही हैं, वहीं, BSNL अपने भारत फाइबर यूज़र्स को Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन दे रहा है। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपये प्रति माह या 1,499 रुपये सालाना है।

पहला प्लान Bharat Fiber Superstar 300 है, जिसकी कीमत 779 रुपये है। इस प्लान में 300GB डेटा तक 100Mbps स्पीड मिलती है और कोटा के खत्म होने के बाद स्पीड 5Mbps हो जाती है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का फायदा भी मिलता है।
Advertisement

अगला प्लान 949 रुपये का है, जिसमें 500GB डेटा तक 100Mbps स्पीड मिलती है और कोटा के खत्म होने के बाद स्पीड 10Mbps हो जाती है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का फायदा भी मिलता है।

कंपनी ने सीमित समय के लिए दो खास प्लान भी रिलीज़ किए हैं, जिनकी कीमत 999 रुपये और 1,499 रुपये है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ये प्लान चुनिंदा सर्कल के कुछ डिस्ट्रिक्ट में 3 अप्रैल 2021 तक उपलब्ध है। आप अपने सर्कल पर इन प्लान्स की उपलब्धता को यहां से जांच सकते हैं। 999 रुपये प्लान में 3300GB तक 200Mbps स्पीड मिलती है और कोटा खत्म होने के बाद स्पीड 2Mbps हो जाती है। वहीं, 1,499 रुपये प्लान में 4000GB तक 300Mbps स्पीड मिलती है और कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 4Mbps हो जाती है। दोनों प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का फायदा भी मिलता है।
Advertisement
 

How to get free Disney+ Hotstar via Flipkart Plus

Flipkart खरीदारी करने पर अपने Plus यूज़र्स को SuperCoins देता है। इन कॉइन्स की मदद से आप कई फायदे ले सकते हैं। इनमें से एक फायदा Disney+ Hotstar मेंबरशिप भी है। आपको अपने Flipkart अकाउंट में SuperCoin Zone में जाना होगा और अपने सुपरकॉइन्स को रीडीम करना होगा। आप 999 SuperCoins के बदले Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp से डाउनलोड करें Aadhar card, ये है आसान तरीका
  2. Flipkart Big Billion Days Sale: Poco F7 5G का प्राइस 30,000 रुपये से कम, Poco X7, M7 सीरीज पर भारी डिस्काउंट
  3. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Nothing Phone 3a Pro, X7 Pro 5G और CMF Phone 2 Pro पर डिस्काउंट
  4. Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy S25 FE, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Connect 2025 इवेंट से पहले Meta के स्क्रीन वाले नए Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेज आए नजर
  6. Vivo X300 में हो सकता है MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, Geekbench पर लिस्टिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Big Billion Days Sale: Poco F7 5G का प्राइस 30,000 रुपये से कम, Poco X7, M7 सीरीज पर भारी डिस्काउंट
  2. Apple की iPhone 17 सीरीज की जोरदार डिमांड, प्री-ऑर्डर्स में iPhone 16 को पीछे छोड़ा
  3. Connect 2025 इवेंट से पहले Meta के स्क्रीन वाले नए Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेज आए नजर
  4. Vivo X300 में हो सकता है MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, Geekbench पर लिस्टिंग
  5. Indian Railway Train Ticket Rules Changed: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे टिकट बुकिंग के नियम, पहले 15 मिनट में बिना आधार नहीं कर पाएंगे टिकट बुक
  6. Thomson ने 50, 55 इंच डिस्प्ले के साथ JioTele OS QLED Smart TV लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  7. Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy S25 FE, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Nothing Phone 3a Pro, X7 Pro 5G और CMF Phone 2 Pro पर डिस्काउंट
  9. WhatsApp से डाउनलोड करें Aadhar card, ये है आसान तरीका
  10. Flipkart Big Billion Days 2025: स्मार्टफोन और लैपटॉप पर ऑफर का खुलासा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.