Airtel की एक्स्ट्रीम एयरफाइबर सर्विस (Xstream AirFiber service) अब 6 सिर्फ 6 महीने नहीं, बल्कि 12 महीने के सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के साथ भी मिलेगी। कंपनी ने प्लान को अपडेट कर दिया है। लेकिन ये सर्विस अपडेट अभी कुछ चुनिंदा सर्कल्स में लागू किया गया है। क्या है नया प्लान, और किस सर्कल के यूजर्स को मिलेगा इसका फायदा, जानते हैं सभी जरूरी बातें।
अगर आप
Airtel के वायरलेस इंटरनेट सर्विस यूजर हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है। कंपनी ने Xstream AirFiber प्लान को अपडेट किया है। कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार (
via), नोएडा और गाजियाबाद के कस्टमर्स अब 12 महीने के Xstream AirFiber प्लान के साथ भी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। Bharti Airtel 5G FWA सर्विस 100Mbps इंटरनेट स्पीड वाले कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। अब से पहले यह सर्विस 6 महीने की वैधता के साथ आती थी। लेकिन अब इसे 12 महीने के लिए भी लिया जा सकता है।
6 महीने वाले
प्लान की कीमत 6,675 रुपये है जिसमें जीएसटी और 1000 रुपये इंस्टॉलेशन भी शामिल है। अब कंपनी ने 12 महीने वाला प्लान भी पेश कर दिया है जिसकी कीमत 11,314 रुपये है। इसमें सभी तरह के कॉस्ट शामिल हैं। फायदे का सौदा यह भी है कि 12 महीने वाले प्लान के साथ यूजर को इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं देना होगा।
इस प्लान के तहत यूजर 1TB तक डेटा इस्तेमाल कर सकता है जो कि कंपनी की फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत आता है। इसके उपरांत, यानी कोटा खत्म होने पर स्पीड 2Mbps तक गिर जाती है। यूजर को इसमें एक्स्ट्रीम प्रीमियम का एक्सेस भी मिलता है। Airtel Xstream AirFiber में यूजर को 100Mbps तक स्पीड मिल जाती है। लेकिन कंपनी का कहना है कि अगर आपके एरिया में फाइबर कनेक्शन की सुविधा मौजूद है तो वह एक्सट्रीम एयरफाइबर से बेहतर है।
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)