Airtel भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। लेकिन 5G के मामले में कंपनी तेजी से अपनी सर्विसेज का विस्तार कर रही है और Reliance Jio को पूरी टक्कर देने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में एयरटेल ने अपनी सर्विसेज का विस्तार राजस्थान में भी किया है। एयटेल का 5जी प्लस (Airtel 5G Plus) अब जोधपुर अजमेर अलवर बीकानेर और भीलवाड़ा में भी उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि क्षेत्र में यूजर्स को एयरटेल 5जी प्लस का लाभ मिलेगा और इसके तहत कंपनी जो भी सर्विस देती है, वे सभी सर्विसेज भी यहां के यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगी।
Airtel 5G Plus की शुरुआत करते हुए कंपनी ने एक
प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा कि इसके जरिए यूजर्स को हाइ डेफिनिशन वीडियो यानि कि HD वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, तेजी से फोटो और वीडियो अपलोडिंग जैसी सर्विसेज मिल सकेंगी। भारती एयरटेल के राजस्थान क्षेत्र के सीईओ मारुत दिलावरी ने राजस्थान के इन शहरों में सर्विसेज को लॉन्च करते हुए कहा कि एयरटेल 5जी प्लस अब जयपुर, उदयपुर और कोटा के अलावा जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर और भीलवाड़ा में भी उपलब्ध है। अब कंपनी ने यूजर्स इन 8 शहरों में अल्ट्रा फास्ट नेटवर्क का अनुभव ले पाएंगे।
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि यूजर्स को अब पहले से मिल रही 4G स्पीड से 20 से 30 गुना तक ज्यादा फास्ट इंटरनेट स्पीड यहां मिलेगी। कंपनी ने कहा कि वह राजस्थान के सभी शहरों में 5जी सर्विसेज को लाने के लिए प्रक्रिया में है। जिसके बाद कस्टमर्स को HD वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, तेजी से फोटो और वीडियो अपलोडिंग जैसी सर्विसेज यहां मिल सकेंगी।
Airtel के कस्टमर्स को इन बताए गए शहरों में अब 5जी सर्विसेज मिल सकेंगी, बशर्तें के उनके पास 5जी सर्विस को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन हो। यहां पर ये भी ध्यान दें कि कंपनी ने अभी तक कोई भी 5G प्लान अलग से लॉन्च नहीं किया है। पहले से चल रहे 4G प्लान्स पर ये सुविधा दी जा रही है। यूजर्स को 5G सर्विसेज को इस्तेमाल करने के लिए 5G सिम में बदलने की आवश्यकता भी नहीं है।