अगर आप अपने लिए कोई नया और किफायती टैबलेट की तलाश कर रहे हैं तो आज आपकी यह तलाश पूरी हो सकती है। जी हां हम आपके लिए 5 हजार रुपये के बजट में आने वाले 5 टैबलेट लेकर आए हैं। इन टैबलेट का इस्तेमाल स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल दोनों कर सकते हैं, हालांकि प्रोफेशनल्स के लिए ये टैबलेट सिर्फ नॉर्मल कार्यों में इस्तेमाल हो सकते हैं। अगर हैवी लोड काम करना है तो शायद ज्यादा बजट वाले टैबलेट पर विचार करना होगा। हमनें ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से कुछ टैबलेट का चयन किया है जो कि 5 हजार रुपये के अंदर बेहतरीन फीचर्स प्रदान करते हैं। आइए इन पांचों टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
I Kall N7 PROकीमत की बात की जाए तो I Kall N7 PRO की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन 30 प्रतिशत छूट के बाद खबर लिखते हुए तक 3,499 रुपये में मिल रहा है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो I Kall N7 PRO में 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB RAM और 16GB ROM दी गई है। यह एक वाई-फाई ओनली टैबलेट है।
अभी
3,499 रुपये में खरीदें।
DOMO Slateकीमत के लिए DOMO Slate की कीमत 6,990 रुपये है, लेकिन 37 प्रतिशत छूट के बाद खबर लिखने तक 4,390 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो DOMO Slate में 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1GB RAM और 8GB ROM दी गई है। यह एक Wi-Fi+3G टैबलेट है। इस टैबलेट में कॉलिंग का फीचर भी दिया गया है।
अभी
4,390 रुपये में खरीदें।
Lenovo Tab3 7 Essentialकीमत के मामले में Lenovo Tab3 7 Essential की कीमत 5,000 रुपये है, लेकिन छूट के बाद 4,999 रुपये में उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Lenovo Tab3 7 Essential में 7 इंच की डिस्प्ले है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1GB RAM और 8GB ROM दी गई है। यह एक Wi-Fi ओनली टैबलेट है।
अभी
4,999 रुपये में खरीदें।
VIZIO VIZIO 706कीमत की बात करें तो VIZIO VIZIO 706 की कीमत 9,999 रुपये है, लेकिन 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो VIZIO VIZIO 706 में 7 इंच की डिस्प्ले शामिल है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB RAM और 16GB ROM दी गई है। यह एक Wi-Fi ओनली टैबलेट है।
अभी
4,999 रुपये में खरीदें।
I Kall N9 PROकीमत की बात करें तो I Kall N9 PRO की कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन खबर लिखने तक 28 प्रतिशत छूट के बाद 4,299 रुपये में मिल रहा है। स्पेसिफिकेशंस की बाती का जाए तो इस टैबलेट में 2GB RAM और 16GB ROM दी गई है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 7 इंच की SD डिस्प्ले दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 0.3 MP का पहला कैमरा है और 3000mAh की बैटरी है।
अभी
4,299 रुपये में खरीदें।
Affiliate links may be automatically generated - see our ethics statement for details.