नया iPad डिवाइस A13 Bionic चिप के साथ लॉन्च, iPad mini में मिला नया डिज़ाइन

Apple ने मंगलवार को अपने “California streaming” इवेंट में नए iPad उर्फ iPad 9th जनरेशन को पेश किया है। इसके साथ कंपनी ने iPad mini से भी पर्दा उठाया है, जो कि iPad mini 6 है।

नया iPad डिवाइस A13 Bionic चिप के साथ लॉन्च, iPad mini में मिला नया डिज़ाइन
ख़ास बातें
  • New iPad दो कलर ऑप्शन में आता है
  • New iPad mini में A15 Bionic चिप दी गई है
  • New iPad और iPad mini की सेल अमेरिका में अगले हफ्ते से शुरू होगी
विज्ञापन
Apple ने मंगलवार को अपने “California streaming” इवेंट में नए iPad उर्फ iPad 9th जनरेशन को पेश किया है। इसके साथ कंपनी ने iPad mini से भी पर्दा उठाया है, जो कि iPad mini 6 है। नया रेगुलर आईपैड A13 Bionic चिप से लैस है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह अपने पिछले आईपैड मॉडल की तुलना में 20 प्रतिशत तेज़ सीपीयू, जीपीयू और न्यूरल इंज़न परफोर्मेंस प्रदान करता है। ऐप्पल का दावा है कि यह एंड्रॉयड टेबलैट की तुलना में छह गुना तेज़ है। आईपैड 9 का सेल्फी कैमरा भी इम्प्रूव्ड है और यह ऐप्पल के Center Stage फीचर से लैस है, जो कि इससे पहले iPad Pro में मौजूद था।

नए आईपैड में एक्सेसरीज़ सपोर्ट मौजूद है, जिसमें Apple Pencil शामिल है। वहीं, दूसरी ओर नए iPad mini 6 में बिल्कुल नया डिज़ाइन अपडेट किया गया है जो कि देखने में लेटेस्ट iPad Air और iPad Pro की तरह लगता है। नए आईपैड मिनी मॉडल में यूएसबी-टी, 5जी सपोर्ट और पावर बटन में Touch ID दिए जाने जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
 

New iPad, iPad mini price, availability

नए iPad की कीमत भारत में 30,900 रुपये से शुरू होती है, यह Wi-Fi ओन्ली मॉडल की कीमत है। वहीं, Wi-Fi + Cellular की कीमत 42,900 रुपये से शुरू होती है। इसमें 64 जीबी से स्टोरेज मॉडल शुरू होते हैं, जिसमें आपको स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। बात iPad mini की करें, तो इसकी कीमत भारत में 46,900 रुपये से शुरू होती है, यह Wi-Fi ओन्ली मॉडल की कीमत है। वहीं, Wi-Fi + Cellular की कीमत 60,900 रुपये से शुरू होती है। इसमें 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल विकल्प मिलते हैं, जिसमें आपको ब्लैक, डार्क चैरी, इंग्लिश लैवेंडर और इलेक्ट्रिक ऑरेंज कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं।

अमेरिका में नए iPad की कीमत $329 (लगभग 24,200 रुपये) से शुरू होती है, जबकि नए आईपैड मिनी की कीमत $499 (लगभग 36,700 रुपये) से शुरू होती है। आईपैड और आईपैड मिनी दोनों ही अमेरिका में ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं वहीं इनकी सेल शुक्रवार 24 सितंबर से शुरू होगी। भारतीय उपलब्धता के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
 

New iPad specifications

नया आईपैड 10.2 इंच डिस्प्ले साइज़ में आता है, जो कि पहले वाले iPad मॉडल में उपलब्ध था। हालांकि, यह ट्रू टोन सपोर्ट के साथ आया है, जो कि एंबिएंट लाइट के अनुसार स्क्रीन कलर टेम्परेचर को एडजस्ट करता है। नया आईपैड भी A13 Bionic चिप से लैस है, जो कि साल 2019 में iPhone 11 के सात आया था। नए प्रोसेसर के अलावा, टैब में परफोर्मेंस एन्हैंस्ड करने के लिए Neural Engine दिया गया है।

ऐप्पल ने इसमें ऑल-न्यू कैमरा सेटअप दिया है। यह 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आता है, जिसमें 122 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और Center Stage फीचर सपोर्ट मौजूद है। इस फीचर को iPad Pro के साथ पेश किया गया था। 9th जनरेशन आईपैड में भी 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर बैक पैनल पर दिया गया है।

नया आईपैड टच आईडी होम बटन के साथ आता है, जो कि पिछले आईपैड में भी मौजूद था। हालांकि, इसमें ऐप्पल एक्सेसरीज़ सपोर्ट मौजूद है जिसमें स्मार्ट कीबोर्ड और फर्स्ट जनरेशन ऐप्पल पैंसिल शामिल है जो कि पिछले मॉडल्स में मौजूद नहीं थे। इसमें थर्ड-पार्टी कीबोर्ड का भी सपोर्ट मौजूद है।  
 
new

ऐप्पल नए आईपैड को iPadOS 15 के साथ शीप करेगा, जिसका ऐलान जून में WWDC 2021 के दौरान किया गया था। नया आईपैडओएस अपडेटिड होमस्क्रीन के साथ आता है और इसमें अपग्रेडिड मल्टीटास्टिंग फीचर भी मौजूद है।

नया आईपैड Wi-Fi only और Wi-Fi + 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें 20W यूएसबी-सी पावर अडैप्टर है।
 

New iPad mini specifications

नया आईपैड मिनी 8.3 इंच लिक्विड रैटिना डिस्प्ले के साथ आता है, जो कि पहले वाले iPad mini मॉडल के 7.9 इंच स्क्रीन से बड़ा है। नया आईपैड लेटेस्ट A15 Bionic चिप से लैस है, जो कि पुराने जनरेशन के मुकाबले 80 प्रतिशत तेज़ परफोर्मेंस डिलीवर करता है। नए आईपैड मिनी में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमर दिया गया है, जिसमें 122 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मौजूद है। इसमें भी आपको Center Stage फीचर सपोर्ट मिलेगा। आईपैड मिनी के बैक पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है, जो कि True Tone फ्लैश और Smart HDR सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

आईपैड मिनी में स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। इसमे ऑप्शनल ईसिम सपोर्ट दिया गया है, जो कि Gigabit LTE और 5G कनेक्टिलिटी को इनेबल करता है।

ऐप्पल ने नए आईपैड मिनी में एक्सेसरीज़ सपोर्ट दिया है, जिसमें सेकेंड-जनरेशन ऐप्पल पेंसिल और Smart Folio शामिल है। आईपैड मिनी iPadOS 15 पर काम करता है और इसको लेकर द्वावा किया गया है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर पूरे दिन की यूसेज प्रदान करती है। इसके अलावा, इसमें 20 वॉट यूएसबी-सी अडैप्टर मौजूद है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Godawari Electric Motors ने सिंगल चार्ज में 150Km तक चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  2. JioCoin: Jio ने लॉन्च कर दी Cryptocurrency? क्या है JioCoin, कैसे होगा इस्तेमाल, जानें सबकुछ
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, इतने से शुरू होगी कीमत!
  4. Realme P3 5G में होगी 6000mAh की विशाल बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग!
  5. 2.1 इंच बड़े डिस्प्ले, IP65 रेटिंग के साथ Lyne Lancer 16 स्मार्टवॉच भारत में Rs 1799 में लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Once Upon A Time In Madras OTT Release: भरत और अभिरामी की तमिल थ्रिलर फिल्म इस OTT पर देखें
  7. महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पाया जा रहा कैंसर का खतरा!
  8. बिटकॉइन खरीदने के लिए करोड़ों शेयर्स इश्यू करेगी सॉफ्टवेयर कंपनी MicroStrategy
  9. Rs 1.21 करोड़ की Porsche Macan EV भारत में लॉन्च, 762km है रेंज, जानें फीचर्स
  10. 5.5G नेटवर्क क्या है? 5G से कितना आगे? किन्हें होगा फायदा, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »