Lenovo Tab V7 टैबलेट को गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। अहम खासियतों की बात करें तो लेनोवो का यह टैबलेट 6.9 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले, सेल्युलर कनेक्टिविटी, 5,180 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। लेनोवो टैब वी7 टैबलेट की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है। कंपनी सरकार और एंटरप्राइज़ के लिए आइरिस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस स्पेशल वेरिएंट भी उपलब्ध कराएगी।
याद रहे कि
लेनोवो टैब वी7 को सबसे पहले
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लॉन्च किया गया था।
Lenovo Tab V7 की भारत में कीमत
लेनोवो टैब वी7 की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,990 रुपये है। इस टैबलेट को 1 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे जल्द ही अमेज़न इंडिया और लेनोवो की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स के स्टोर्स भी मिलेगा।
Lenovo Tab V7 specifications, features
लेनोवो टैब वी7 में 6.9 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली इस स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। लेनोवो ने टैबलेट में डॉल्बी पावर्ड फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स दिए हैं। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित हैंडसेट के दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।
इसमें 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर लेनोवो टैब वी7 के रियर कैमरे के ठीक नीचे मौज़ूद है। यूज़र इस टैबलेट को फेसियल रिकग्निशन के ज़रिए अनलॉक कर पाएंगे।
Lenovo Tab V7 डुअल 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। यूज़र फोन कॉल भी कर पाएंगे। लेनोवो ने अपने इस डिवाइस में 5,180 एमएएच की बैटरी दी है। लेनोवो का दावा है कि यह बैटरी 10 घंटे का वीडियो प्लेबैक और वेब ब्राउज़िंग टाइम, व 30 घंटे तक का सेल्युलर टॉक टाइम देगी।