iPad Air (2024) को Apple ने मंगलवार को अपने 'Let Losse' इवेंट में भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया। छठी पीढ़ी का आईपैड एयर मॉडल 11-इंच और 13-इंच डिस्प्ले वेरिएंट में उपलब्ध होगा। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी आईपैड एयर को दो डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च किया हो। जबकि पिछली रिपोर्ट्स में इशारा दिया गया था कि बड़े iPad Air में मिनी-एलईडी स्क्रीन होगी, Apple द्वारा पेश किए गए दोनों वेरिएंट लिक्विड रेटिना (LCD) स्क्रीन से लैस हैं। iPad Air (2024) Apple के ऑक्टा-कोर M2 चिप पर काम करता है।
iPad Air (2024) की कीमत, उपलब्धता
भारत में Wi-Fi कनेक्टिविटी और 128GB स्टोरेज के साथ 11-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 59,9000 रुपये है। आप इसे वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं, जिसकी 128GB स्टोरेज के साथ शुरुआती कीमत 74,900 रुपये है। वहीं, 13 इंच iPad Air मॉडल के 128GB स्टोरेज वाले Wi-Fi और Wi-Fi + सेल्युलर वेरिएंट की शुरुआती कीमत क्रमश: 79,900 रुपये और 94,900 रुपये है। दोनों वेरिएंट के लिए 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन भी उपलब्ध है। दोनों वेरिएंट्स को स्पेस ग्रे, ब्लू, पर्पल और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
अमेरिका में 11-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत $599 (करीब 50,000 रुपये) है, जबकि 13-इंच मॉडल को $799 (करीब 69,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
iPad Air (2024) के स्पेसिफिकेशन्स
Apple ने iPad Air (2024) को अपने M2 चिप के साथ लॉन्च किया है, जिसमें ऑन-डिवाइस AI फंक्शन के लिए Apple का न्यूरल इंजन भी है। कंपनी का दावा है कि नया आईपैड एयर अपने पिछले वर्जन की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है। डिवाइस iPadOS 17 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।
नए iPad Air में 2360x1640 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 11 इंच लिक्विड रेटिना (LCD) स्क्रीन है, जो Apple के 5वीं पीढ़ी के iPad Air मॉडल में आई थी। इस साल, iPad Air 13-इंच डिस्प्ले ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा, जिसका रिजॉल्यूशन थोड़ा अधिक है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको iPad Air (2024) पर 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल फॉरवर्ड-फेसिंग कैमरा मिलता है। फेसटाइम जैसे सपोर्टेड ऐप्स के लिए, डिवाइस ऐप्पल की सेंटर स्टेज तकनीक को भी सपोर्ट करता है जो आपके हिलने पर कैमरा एंगल को अपने आप एडजस्ट करता है। पीछे की तरफ, इसमें 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा इमेज स्टेबिलाइजेशन और स्मार्ट HDR को सपोर्ट करता है। यह 4K रिजॉल्यूशन और 60fps तक वीडियो रिकॉर्ड करने या 240fps तक 1080p तक स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
Apple का नया iPad Air मॉडल Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, जबकि सेल्युलर मॉडल आपको 5G नेटवर्क से कनेक्ट करने की सुविधा भी देता है। चार्जिंग (20W पर) और डेटा ट्रांसफर के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है, और कंपनी ने डिवाइस को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए पावर बटन पर टच आईडी सेंसर से लैस किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।