आईबॉल (iBall) ने नया स्लाइड (Slide) टैबलेट स्लाइड कडल ए4 (Slide Cuddle A4) भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9,699 रुपये रखी गई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह टैबलेट मार्केट में उपलब्ध है।
इस टैबलेट की खासियत है कि यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ तो आता ही है और इसमें वॉयस कॉलिंग फीचर भी है। इसमें सिम के जरिए 3G सपोर्ट भी उपलब्ध है। आईबॉल स्लाइड कडल ए4 (iBall Slide Cuddle A4) टैबलेट एक और खूबी यह है कि इसमें 2GB का रैम (RAM) है। कंपनी का कहना है कि यह टैबलेट मल्टी-लैंग्वेज कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें 21 क्षेत्रीय भाषाओं को पढ़ने और लिखने के लिए भी सपोर्ट मौजूद है।
डिवाइस में 6.95 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन है 1024x600 pixels। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Slide Cuddle A4 टैबलेट 1.7GHz octa-core प्रोसेसर के साथ आएगा। डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें, तो यह 3G के अलावा वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPRS/ EDGE और GPS सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 2800mAh की बैटरी है।
iBall Slide Cuddle A4 के लॉन्च पर कंपनी के डायरेक्टर संदीप पारसरामपुरिया ने कहा," बढ़ती जरूरतों के बीच अब यूज़र स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट में भी 2GB का RAM चाहते हैं। iBall Slide Cuddle A4 में 2GB का RAM और 16GB का स्टोरेज है। शानदार स्पेसिफिकेशन वाले इस टैबलेट को इस्तेमाल करने का अनुभव भी पावरफुल रहेगा।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: