Gionee जल्द ही अपना नया एंड्रॉयड टैबलेट Gionee M61 लॉन्च कर सकती है। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट की गई हैं। इसकी दी गई स्पेसिफिकेशन से इशारा मिलता है कि यह एक किफायती टैबलेट होने वाला है। गूगल प्ले कन्सॉल पर दी गई लिस्टिंग में इसका रेंडर भी शामिल है। इसकी स्पेसिफिकेशन में इसका प्रोसेसर स्प्रेडट्रम T610 बताया गया है जिसमें 2+6 कोर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि इसमें केवल 4 जीबी का एक ही वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा जो आज के समय के स्टैंडर्ड के हिसाब से फिट कहा जा सकता है। कुल मिलाकर कंपनी एक सस्ता टैबलेट मार्केट में लाने की तैयारी में है।
Gizmochina की
रिपोर्ट के मुताबिक Gionee M61 की कुछ मेन स्पेसिफिकेशन इस लिस्टिंग में दी गई हैं। जिसमें एक स्प्रेडट्रम T610 प्रोसेसर शामिल है जिसमें दो ARM Cortex-A77 कोर और छह ARM Cortex-A55 कोर होंगे, और सभी 1800Mhz पर क्लॉक किए गए हैं। प्रोसेसर 12nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और इसे 614Mhz पर क्लॉक किए गए Mali-G52 GPU के साथ पेअर किया जाएगा। डिस्प्ले में 1200x1920 पिक्सल का फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 320 डीपीआई स्क्रीन डेंसिटी है। स्क्रीन साइज के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह 7 या 8 इंच के करीब हो सकती है। साथ ही यह भी बताया गया है कि Gionee M61 टैबलेट Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट करेगा।
डिज़ाइन की बात करें तो टैबलेट में ऊपर और नीचे बड़े बेजेल्स देखने को मिलते हैं। मगर इसमें किसी भी तरह के पंच होल या नॉच नहीं हैं क्योंकि फ्रंट कैमरा को टॉप बेज़ल के अंदर ही रखा गया है। कैमरा कॉन्फ़िगरेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। वॉल्यूम कंट्रोल दाईं ओर दिए गए हैं जबकि पावर बटन टॉप पर दिया गया है। वहीं इसकी बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग कैपेसिटी और पावर के बारे में इस लिस्टिंग में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Gionee भारत में काफी लोकप्रिय चीनी स्मार्टफोन ब्रांड हुआ करती थी, जो भारत में निवेश करने वाली पहली ब्रांड्स में से एक थी। मगर Xiaomi और Huawei के मार्केट में एंट्री करने के बाद यह उनसे मुकाबला करने में पीछे रह गई और धीरे धीरे इसकी पकड़ कुछ देशों में कम होती चली गई। Gionee M61 टैबलेट के साथ कंपनी अपनी पकड़ कितनी मजबूत कर पाती है यह देखना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।