Ganga Jal Viral Video: गंगा नदी को भारत में सबसे पवित्र नदी माना जाता है और हिंदू संस्कृति में इसे मां के समान दर्जा दिया गया है। गंगा को भारत में पाप धोने वाली नदी भी कहा जाता है। गंगाजल के बारे में मान्यता है कि इसका जल सालों साल भी खराब नहीं होता है। लेकिन इसकी शुद्धता को लेकर बहस भी चली आ रही है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो दिखाता है कि गंगा नदी का जल कितना शुद्ध है। वीडियो में एक शख्स गंगाजल को माइक्रोस्कोप के नीचे रखकर देखता है और एक्सपर्ट इसके बारे में चौंकाने वाला खुलासा करते नजर आ रहे हैं।
गंगाजल का वायरल वीडियो अगर आपने नहीं देखा है तो हम आपको यहां पर इस पूरे मामले के बारे में बताते हैं। दरअसल
Instagram पर एक शख्स गंगाजल की शुद्धता का टेस्ट करता नजर आ रहा है। यह वीडियो आशु घई नामक यूजर ने बनाया है जो हरिद्वार से लाए गए गंगाजल की शुद्धता की जांच माइक्रोस्कोप के नीचे करवाता है। गंगाजल की सूक्ष्म जांच और प्रयोगशाला परीक्षणों से पता चला है कि कल्चर करने के बाद भी इसमें कोई अशुद्धता या सूक्ष्मजीव नहीं पाया गया। देखें ये वायरल वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक गैलन में गंगाजल इकट्ठा करते हुए दिख रहा है। इकट्ठा किए गए पानी को वह माइक्रोस्कोप के नीचे रखता है। लेकिन पानी में कोई भी अशुद्धि नजर नहीं आती है। इसमें कोई सूक्ष्मजीव भी नहीं पाया गया। इतना ही नहीं, वह पानी के सैम्पल को परीक्षण के लिए एक पेशेवर प्रयोगशाला में भी ले जाता है। यहां एक्सपर्ट पुष्टि करता है कि 40X माइक्रोस्कोप से जांचने पर भी गंगाजल में कोई भी दिखाई देने वाला दूषित पदार्थ या जीव नहीं मिला। बाद में इसे कुछ समय कल्चर भी किया गया, लेकिन नतीजा वही रहा। इसमें अशुद्धियां नहीं मिलीं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कई लोगों ने इस पर हैरानी जताई है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उस दावे को पलटने वाला कहा जा रहा है जिसके मुताबिक कई हिस्सों में गंगाजल पीने योग्य नहीं बताया गया था। वहीं, हाल ही में IIT कानपुर ने इसे लेकर स्टडी की जिसमें पाया गया कि गंगोत्री से लेकर ऋषिकेश के बीच कई हिस्सों में पानी पीने योग्य है। फिलहाल इस वायरल वीडियो के चलते एक बार फिर से इस बात पर बहस छिड़ती दिख रही है कि गंगा का पानी कितना शुद्ध है, यह पानी पीने लायक है या नहीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।