सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि कुछ पालतू जानवर भी बहुत फेमस होते हैं। ऐसे ही न्यूयॉर्क में एक गिलहरी
Instagram पर बहुत फेमस है। इसका नाम पीनट (Peanut) है जिसके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अब यह गिलहरी बहुत चर्चा में आ गई है। वजह है कि प्रशासन ने गिलहरी को इच्छा मृत्यु दी है। आपने इंसानों को इच्छा मृत्यु मिलते सुना होगा लेकिन यहां एक पालतू गिलहरी को इच्छामृत्यु प्रदान की गई है। मामला काफी रोचक है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।
Peanut गिलहरी को मिली इच्छा मृत्यु इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। यह गिलहरी अपनी अजीबो गरीब हरकतों के लिए बहुत पसंद की जाती थी। यह मार्क लोंगो नाम के व्यक्ति के साथ रहती थी।
रिपोर्ट के अनुसार, अब चेमंग काउंटी हेल्थ डिपार्टमेंट और न्यूयॉर्क राज्य के पर्यावरण संरक्षण विभाग ने इस गिलहरी को अधिकारिक रूप से इच्छा मृत्यु प्रदान की है।
विभाग का कहना है कि न्यूयॉर्क निवासी मार्क लोंगो ने एक रैकून और गिलहरी को अवैध रूप से अपने पास रखा हुआ था। रेबीज के कारणों की वजह से इन्हें जब्त कर लिया गया है। साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि जांच के दैरान गिलहरी ने एक व्यक्ति को काट भी लिया था।
वहीं, गिलहरी को पालने वाले व्यक्ति मार्क लोंगो का कहना है कि उसने एक कार दुर्घटना में एक गिलहरी मां को मृत पाया था। फिर उसकी बच्ची को मार्क अपने साथ ले आये थे। उसकी देखभाल करने लगे। मार्क का कहना है कि जब वह ठीक हो गई तो उसे जंगल में छोड़ दिया गया था लेकिन वह फिर से वापस आ गई और 7 सालों तक उनके पास रही।
मार्क लोंगो ने प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा कि उन्हें इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। 7 सालों से वह उनकी दोस्त बनकर रह रही थी जिसको विभाग ने उनसे छीन ही लिया।