गिलहरी को मिली इच्छा मृत्यु! Instagram पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स, देखें वायरल पोस्ट

Instagram पर Peanut गिलहरी को मिली इच्छा मृत्यु इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 2 नवंबर 2024 21:38 IST
ख़ास बातें
  • पर्यावरण संरक्षण विभाग का कहना है कि गिलहरी को अवैध रूप से रखा हुआ था।
  • रेबीज के कारणों की वजह से इसे जब्त कर लिया गया है।
  • कहा गया है कि जांच के दैरान गिलहरी ने एक व्यक्ति को काट भी लिया था।

पीनट (Peanut) गिलहरी के इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि कुछ पालतू जानवर भी बहुत फेमस होते हैं। ऐसे ही न्यूयॉर्क में एक गिलहरी Instagram पर बहुत फेमस है। इसका नाम पीनट (Peanut) है जिसके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अब यह गिलहरी बहुत चर्चा में आ गई है। वजह है कि प्रशासन ने गिलहरी को इच्छा मृत्यु दी है। आपने इंसानों को इच्छा मृत्यु मिलते सुना होगा लेकिन यहां एक पालतू गिलहरी को इच्छामृत्यु प्रदान की गई है। मामला काफी रोचक है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। 

Peanut गिलहरी को मिली इच्छा मृत्यु इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। यह गिलहरी अपनी अजीबो गरीब हरकतों के लिए बहुत पसंद की जाती थी। यह मार्क लोंगो नाम के व्यक्ति के साथ रहती थी। रिपोर्ट के अनुसार, अब चेमंग काउंटी हेल्थ डिपार्टमेंट और न्यूयॉर्क राज्य के पर्यावरण संरक्षण विभाग ने इस गिलहरी को अधिकारिक रूप से इच्छा मृत्यु प्रदान की है। 

विभाग का कहना है कि न्यूयॉर्क निवासी मार्क लोंगो ने एक रैकून और गिलहरी को अवैध रूप से अपने पास रखा हुआ था। रेबीज के कारणों की वजह से इन्हें जब्त कर लिया गया है। साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि जांच के दैरान गिलहरी ने एक व्यक्ति को काट भी लिया था। 

वहीं, गिलहरी को पालने वाले व्यक्ति मार्क लोंगो का कहना है कि उसने एक कार दुर्घटना में एक गिलहरी मां को मृत पाया था। फिर उसकी बच्ची को मार्क अपने साथ ले आये थे। उसकी देखभाल करने लगे। मार्क का कहना है कि जब वह ठीक हो गई तो उसे जंगल में छोड़ दिया गया था लेकिन वह फिर से वापस आ गई और 7 सालों तक उनके पास रही। 

मार्क लोंगो ने प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा कि उन्हें इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। 7 सालों से वह उनकी दोस्त बनकर रह रही थी जिसको विभाग ने उनसे छीन ही लिया। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Peanut, peanut squirrel, Instagram, squirrel euthanised

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 16e की अचानक गिरी कीमत, दिसंबर में यहां से खरीदें अब तक का सबसे सस्ता
  2. 4.3 लाख के iPhone 17, 68 हजार की टिप! Instamart पर 2025 में क्या-क्या हुआ? यहां जानें
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्या आपको पता है आपकी फोटो में जाता है लोकेशन डाटा? अभी हटाएं ऐसे
  2. iPhone 16e की अचानक गिरी कीमत, दिसंबर में यहां से खरीदें अब तक का सबसे सस्ता
  3. भारत में IT हायरिंग 16 प्रतिशत बढ़ी, AI स्किल्स की ज्यादा डिमांड
  4. क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वाले सावाधान! भारत में 26 फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट्स का भंडाफोड़
  5. 70 घंटे तक के बैटरी बैकअप और ANC जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए 6 HMD TWS ईयरफोन्स, कीमत 2 हजार से शूरू!
  6. इस AI फील्ड में भारत का दमखम, इंडेक्स में बड़े मार्जिन से टॉप पर!
  7. आपका WhatsApp डेटा खतरे में? 56 हजार डाउनलोड्स के बाद खुला राज, एक्सपर्ट ने दी सलाह
  8. चीनी कंपनी ने लॉन्च किया अनोखा टैबलेट, एंड्रॉयड और विंडोज दोनों पर करेगा काम
  9. EPFO पोर्टल और Umang ऐप पर EPF पासबुक कैसे देखें
  10. ANC सपोर्ट और 40 घंटे की बैटरी वाले नेकबैंड Lava Probuds Wave 931 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.