2023 ODI वर्ल्ड कप (2023 ODI World Cup) की ट्रॉफी को
अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया है। आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अमेरिका की प्राइवेट स्पेस एजेंसी 'सेंट इंटु स्पेस' मदद से एक बैलून में ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजा। पृथ्वी की सतह से करीब 1 लाख 20 हजार फीट (36.576 किलोमीटर) की ऊंचाई पर ले जाकर क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लॉन्च किया गया। उस जगह को स्ट्रैटोस्फियर कहा जाता है।
आईसीसी ने ट्रॉफी लॉन्च का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि अंतरिक्ष में जहां ट्रॉफी को लॉन्च किया गया, वहां तापमान शून्य से 65 डिग्री सेल्सियस कम था। बाद में ट्रॉफी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लैंड कराया गया। गौरतबल है कि वनडे वर्ल्ड कप को भारत में खेला जाएगा। पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन पूरी तरह से भारत की मेजबानी में हो रहा है।
जिस ट्रॉफी को अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया, अब वह वर्ल्ड टूर पर निकलेगी और आज से 18 देशों का अपना सफर पूरा करेगी। स्ट्रैटोस्फियर हमारी पृथ्वी के वायुमंडल की दूसरी परत है। उसके ऊपर टोपोस्फियर और नीचे मेसोस्फियर हैं। यह पहली बार नहीं है, जब किसी टूर्नामेंट से जुड़ी चीजों को अंतरिक्ष में ले जाया गया है।
पिछले साल कतर ने फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) की ऑफिशियल मैच बॉलों को आउटर स्पेस यानी अंतरिक्ष में पहुंचाया था। इसके लिए कतर एयरवेज ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ पार्टनरशिप की थी। फुटबॉल गेदों को फाल्कन-9 रॉकेट के फर्स्ट स्टेज में पैक करके पृथ्वी से 123 किलोमीटर ऊपर पहुंचाया गया।
आउटर स्पेस का सफर करके, बॉल्स बूस्टर के साथ स्पेसएक्स ड्रोनशिप में उतरीं। इसके बाद गेंदों को कतर एयरवेज द्वारा फमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भेजा गया और गेंदों को विश्व कप के अधिकारियों को सौंप दिया गया। इसका उपलब्धि के बारे में बताते हुए कतर एयरवेज ने लिखा, ‘एक महान टूर्नामेंट के लिए एक महान यात्रा'।