साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण आज 10 जून को लगने जा रहा है। यह एक एनुलर (आशिंक) सूर्य ग्रहण होगा, इस स्थिति में चांद पूरी तरह से सूरज को ढक नहीं पाता। पूरी तरह से ढक न पाने के कारण सूरज के किनारों की रोशनी केवल पृथ्वी पर पड़ती है। इस कारण सूर्य ग्रहण के दौरान आसमान में 'रिंग ऑफ फायर' जैसा नज़रा देखने को मिलता है। हालांकि, इस बार का यह रिंग ऑफ फायर वाला सूर्य ग्रहण हर भारतीय को देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि इस सूर्य ग्रहण को केवल लद्दाख और अरुणांचल प्रदेश में ही देखा जा सकता है। ज्यादातर जगहों पर यह सूर्य ग्रहण दोपहर 1.42 मिनट पर शुरू होगा, जो कि शाम 6.41 बजे खत्म होगा।
Solar Eclipse 2021: Area of visibility
लद्दाख और अरुणांचल प्रदेश में यह आंशिक सूर्य ग्रहण शाम 3.30 बजे शुरू होगा, जो कि शाम 4.52 तक ज़ारी रहेगा। जैसे कि हमने बताया सूर्य ग्रहण शाम 6.41 बजे खत्म हो जाएगा।
नासा के अनुसार, सूर्य ग्रहण पूर्वी अमेरिका और उत्तरी अलास्का के कुछ हिस्सों के साथ-साथ कनाडा और कैरिबियन, यूरोप, एशिया और उत्तरी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में पूरी तरह से देखा जाएगा।
एनुलर सोलर एक्लिप्स तब होता है, जब चांद पृथ्वी से काफी दूरी पर होता है... इस कारण चंद्रमा सूरज को ढकने के लिए काफी छोटा पड़ जाता है.. पूरी तरह से सूर्य को न ढकने की वजह से सूरज के किनारे आसमान में एक रिंग ऑफ फायर के रूप में नज़र आते हैं।
NASA ने सूर्य ग्रहण के लिए एक
इंटरएक्टिव मैप को रिलीज़ किया है, जो कि इंटरनेट पर यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। इस मैप पर क्लिक करके वह अपनी जगहों पर इस ग्रहण की टाइमिंग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Solar Eclipse 2021: Watch it online
वहीं, जिन लोगों के यहां यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखने वाला उनके लिए भी नासा ने सुविधा प्रदान की है। वह लोग ऑनलाइन इस सूर्य ग्रहण को देख सकते हैं। नासा इस ग्रहण की लाइव ब्रॉडकास्टिंग अपने
यूट्यूब चैनल पर करेगा। आप भी नीचे दिए वीडियो में इसे देख सकते हैं।
Solar Eclipse 2021: Precautions to take
सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखने की सलाह बिल्कुल नहीं दी जाती, यदि आप नंगी आंखों से ग्रहण को देखेंगे तो आपको आंखों से जुड़ी गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है। इसे एक बॉक्स प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा जा सकता है या फिर दूरबीन से देखना भी एक सुरक्षित तरीका है। सूर्य को सीधे न देखें या फिर सूर्य ग्रहण देखने के लिए साधारण धूप के चश्मे, स्मोक्ड ग्लास, एक्स-रे फिल्म और नेगेटिव फिल्म का भी उपयोग कतई न करें।
आपको बता दें, साल 2021 का दूसरा सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को होगा, जोकि एक टोटल सोलर एक्लिप्स अर्थात पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा।