Tecno Megabook S16 लैपटॉप 16 इंच बड़ी स्क्रीन, Intel i9 चिप, ढेरों AI फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें डिटेल

लैपटॉप में Intel Core i9-13900HK प्रोसेसर लगा है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • यह लैपटॉप में वजन में 1.3kg का है
  • इसकी मोटाई 14.9mm की है
  • इसका AI मॉडल बिना इंटरनेट के भी चल सकता है
Tecno Megabook S16 लैपटॉप 16 इंच बड़ी स्क्रीन, Intel i9 चिप, ढेरों AI फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें डिटेल

Tecno Megabook S16 में 16 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है।

Photo Credit: Tecno

TECNO ने मार्केट में अपना लेटेस्ट AI पावर्ड लैपटॉप TECNO MEGABOOK S16 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे अपने खास थीम Mega Leap with AI के साथ लॉन्च किया है। यानी इस लैपटॉप में कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर खास फोकस किया है। लैपटॉप में 16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और Intel i9 चिपसेट लगा है। इसके अंदर कंपनी ने कई सारे AI टूल्स को इंटीग्रेट किया है। लैपटॉप वजन में हल्का बताया गया है और यह 14.9mm मोटाई के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Tecno Megabook S16 Price

Tecno Megabook S16 के साथ ही कंपनी ने Tecno Megabook S14 भी लॉन्च किया है। लेकिन इन दोनों ही प्रोडक्ट्स की कीमत का खुलासा अभी तक कंपनी की ओर से नहीं किया गया है। कंपनी ने इन्हें COMPUTEX 2025 इवेंट के दौरान पेश किया है। जल्द ही इनकी कीमत के बारे में भी जानकारी साझा किए जाने की संभावना है। 
 

Tecno Megabook S16 Specifications

Tecno Megabook S16 कंपनी का पहला 16 इंच साइज का फ्लैगशिप लैपटॉप है। Tecno Megabook S16 में 16 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। यह लैपटॉप में वजन में 1.3kg का है और हल्का कहा जा सकता है। इसकी मोटाई 14.9mm की है। लैपटॉप में Intel Core i9-13900HK प्रोसेसर लगा है जिसमें 14 कोर हैं और 20 थ्रैड्स हैं। इसके अलावा इसमें 5.4GHz तक टर्बो बूस्ट दिया गया है। NPU AI एक्सिलरेशन और Arc ग्राफिक्स का सपोर्ट इसमें दिया गया है। 

यह लैपटॉप स्मार्टफोन और टैबलेट्स के साथ OneLeap की मदद से चुटकी में पेअर हो जाता है। जिसकी मदद से यूजर इसमें स्क्रीन शेयरिंग, फाइल ट्रांसफर और रियल टाइम कॉलेब्रेशन कर सकता है। इसका AI मॉडल बिना इंटरनेट के भी चल सकता है। कंपनी ने इसमें DeepSeek-V3 मॉडल इंटीग्रेट किया है। जिसकी मदद से यूजर को उसका पर्सनल GPT मिल जाता है। इसमें पांच बिल्ट-इन टूल्स दिए गए हैं। AI गैलरी इसमें मिल जाती है, AI मीटिंग असिस्टेंट भी दिया है, AI PPT और AI ड्राइंग जैसे अन्य फीचर्स भी हैं। 

MEGABOOK S14 को भी कंपनी ने इसके साथ में लॉन्च किया है। लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि OLED पैनल है। दावा किया गया है कि यह दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप है जिसका वजन केवल 898 ग्राम है। इसमें 2.8K रिजॉल्यूशन मिल जाता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »