Motorola ने भारत में लॉन्च किया 16GB रैम, 120Hz OLED डिस्प्ले वाला Moto Book 60 लैपटॉप, जानें कीमत

Moto Book 60 भारत में ब्रॉन्ज ग्रीन और वेज वुड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Moto Book 60 भारत में ब्रॉन्ज ग्रीन और वेज वुड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा
  • इसकी बिक्री 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी
  • टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 78,990 रुपये रखी गई है
Motorola ने भारत में लॉन्च किया 16GB रैम, 120Hz OLED डिस्प्ले वाला Moto Book 60 लैपटॉप, जानें कीमत

Photo Credit: Motorola

Motorola ने भारत में अपना पहला लैपटॉप Moto Book 60 लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस 14-इंच के 2.8K OLED डिस्प्ले, Intel Core 5 और Core 7 प्रोसेसर ऑप्शन और AI-बेस्ड स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। लैपटॉप Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है। लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है और इसका डिजाइन स्लीक और प्रीमियम टच के साथ आता है।
 

Moto Book 60 price in India, availability

Moto Book 60 भारत में ब्रॉन्ज ग्रीन और वेज वुड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। Intel Core 5 प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जिसे शुरुआती ऑफर के रूप में 61,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Intel Core 7 प्रोसेसर के साथ 16GB RAM और 512GB/1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 74,990 रुपये और 78,990 रुपये रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत दोनों वेरिएंट 73,999 रुपये में मिलेंगे।
 

Moto Book 60 specifications

इस लैपटॉप में 2.8K (1800x2880 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले को TÜV Rheinland की Low Blue Light और Flicker Free सर्टिफिकेशन भी मिली हुई है। इसमें माइलार टचपैड दिया गया है, जो बिना फिजिकल बटन के स्मूद ऑपरेशन देने का दावा करता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो Moto Book 60 में Intel Core 5 210H और Core 7 240H प्रोसेसर ऑप्शन मिलते हैं, जिनके साथ Intel इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स है। इसमें 32GB तक की DDR5 RAM और 1TB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, इस लैपटॉप को मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD-810H) के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

फेस अनलॉक के लिए इसमें IR कैमरा के साथ Windows Hello सपोर्ट दिया गया है। प्राइवेसी शटर वाला 1080p वेबकैम भी मौजूद है। ऑडियो के लिए इसमें डुअल 2W स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट है। कनेक्टिविटी में Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 के अलावा दो USB-C, दो USB-A, HDMI, DisplayPort 1.4, माइक्रोSD कार्ड स्लॉट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कई पोर्ट्स मिलते हैं।

Moto Book 60 में AI-बेस्ड Smart Clipboard, File Transfer और Smart Connect जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से यूजर अपने फोन, टैबलेट और टीवी से डेटा शेयरिंग कर सकते हैं। इसमें TPM 2.0 फर्मवेयर सिक्योरिटी चिप दी गई है और डिवाइस को पावर देता है 60Wh बैटरी पैक, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसका वजन 1.39 किलोग्राम है और थिकनेस सिर्फ 16.9mm है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज14.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन2880x1800 पिक्सल
Touchscreenनहीं
प्रोसेसरCore 5
रैम16 जीबी
ओएसWindows 11 Home
एसएसडी512GB
ग्राफ़िक्सइंटीग्रेटिड इंटेल ग्राफिक्स
वज़न1.39 किलो

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »