Microsoft ने भारतीय बाजार में Microsoft Surface Pro 6 और Surface Laptop 2 को लॉन्च कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 6 और सरफेस लैपटॉप 2 दोनों की बिक्री 28 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर शुरू हो गई है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा यह क्रोमा, Reliance, विजय सेल्स और अन्य रिटेलर पर भी उपलब्ध हैं। Surface Pro 6 और Surface Laptop 2 की शुरुआती कीमत क्रमश: 83,999 रुपये और 91,999 रुपये है। आइए अब आपको माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 6 और सरफेस लैपटॉप 2 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Microsoft Surface Pro 6 के स्पेसिफिकेशन और भारत में कीमत
सरफेस प्रो 6 में 12.3 इंच (2736x1824 पिक्सल) का पिक्सलसेंस टच डिस्प्ले है। Surface Pro 6 में 8वीं पीढ़ी के इंटेल यू-सीरीज़ सीपीयू के साथ 8 जीबी व 16 जीबी रैम के दो विकल्प हैं। इसके अलावा इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 620, यूएसबी 3.0 पोर्ट, मिनी-डिस्प्लेपोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, सरफेस कनेक्ट पोर्ट, सरफेस टाइप कवर और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर है। भारत में Microsoft Surface Pro 6 के अलग-अलग वेरिएंट ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध हैं। लेकिन मॉडल KJV-00015 एक्सक्लूसिव तौर पर केवल ऑफलाइन ही बेजा जाएगा। इस वेरिएंट की कीमत 1,79,999 रुपये है।
Microsoft Surface Laptop 2 के स्पेसिफिकेशन और भारत में कीमत
सरफेस लैपटॉप 2 में भी 8वीं पीढ़ी के इंटेल सीपीयू है। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, यह प्रोसेसर 85 प्रतिशत तक ज्यादा पावरफुल है। यह 14.5 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करता है और इसका वजन 1.28 किलोग्राम है। Surface Laptop 2 में 13.5 इंच (2256x1504 पिक्सल) का पिक्सलसेंस टच डिस्प्ले है। डिवाइस में 8 जीबी व 16 जीबी रैम के दो विकल्प और 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1टीबी (फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं) के चार एसएसडी स्टोरेज विक्लप मौजूद हैं।
Surface Laptop 2 में 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 व कोर आई7 सीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा इसमें यूएसबी 3.0 पोर्ट, मिनी-डिस्प्लेपोर्ट, सरफेस कनेक्टर पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक दिया गया है। सरफेस प्रो 6 की तरह सरफेस लैपटॉप 2 भी ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में मिलेगा। लेकिन इसका मॉडल नंबर LQQ-00023 केवल ऑफलाइन ही बेचा जाएगा, इसका दाम 1,48,999 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।