Microsoft Surface Go 2 और Microsoft Surface Book 3 लॉन्च, जानें इनके बारे में

Microsoft Surface Go 2 टैबलेट में 10.5 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1280 पिक्सल है। यह बेहतर बैटरी का वादा किया गया है, इस टैब के टॉप-एंड वेरिएंट में 65 प्रतिशत फास्ट परफॉर्मेंस दी गई है जो कि 8th जनरेशनल इंटेल कोर एम प्रोसेसर पर काम करता है।

Microsoft Surface Go 2 और Microsoft Surface Book 3 लॉन्च, जानें इनके बारे में

Microsoft ने इन प्रोडक्ट को भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी

ख़ास बातें
  • Surface Book 3 और Surface Go 2 कई दिनों से थे सुर्खियों में
  • भारत में इनकी उपलब्धता व कीमत की नहीं मिली जानकारी
  • माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस ईयरबड्स भी हुआ है लॉन्च
विज्ञापन
Microsoft ने आखिरकार नए Surface Go 2 tablet, Surface Book 3 laptop, Surface Headphones 2, Surface Earbuds, Surface Dock 2, और USB-C Travel Hub लॉन्च कर दिया है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान पूरी दुनिया फिलहाल वर्क फ्रॉम होम कर रही है। ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद ही प्रतीक्षित डिवाइस लॉन्च करके उन्हें शानदार अनुभव प्रदान करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है। Microsoft के अनुसार इसे विंडोज 10 की क्षमता दिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसके साथ ही यह लोग को काम करने के साथ-साथ इस पर कुछ नया सीखने, दोस्तों से बात करने व मनोरंजन का भी शानदार अनुभव प्रदान करेगा। इन नए प्रोडक्ट्स में कंपनी के पोर्टफोलियों में नया टैबलेट, 2 इन 1 लैपटॉप, एक्सेसरीज़ शामिल हो गए हैं। तो चलिए अब एक नज़र डालते हैं इन प्रोडक्ट्स पर और उनकी कीमत व स्पेसिफिकेशन पर।
 

Microsoft Surface Go 2 price and specifications

Microsoft Surface Go 2 टैबलेट में 10.5 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1280 पिक्सल है। यह बेहतर बैटरी का वादा किया गया है, इस टैब के टॉप-एंड वेरिएंट में 65 प्रतिशत फास्ट परफॉर्मेंस दी गई है जो कि 8th जनरेशनल इंटेल कोर एम प्रोसेसर पर काम करता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत $399.99 (लगभग 30,500 रुपये), जिसमें आपको इंटेल पेंटियम गोल्ड प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी eMMC स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे। अगर बात इस टैब के हाई-एंड मॉडल की करें, तो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ इसमें हाइयर-एंड सीपीयू मिलता है, जिसकी कीमत $629 (लगभग 47,970 रुपये) या फिर $729 (लगभग 55,595 रुपये) होगी।

सर्फेस गो 2 का भार बिना कीबोर्ड कवर के 553 ग्राम है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, चार्जिंग और एक्सेसरीज के लिए माइक्रोसॉफ्ट का प्रोपराइटरी सर्फेस कनेक्टर, हेडफोन सॉकेट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, डुअल स्टूडियो माइक्रोफोन और 5 मेगापिक्सल का वेबकैम मिलेगा।

सर्फेस गो 2 के लिए माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस के कवर कई रंगों में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत $99 (लगभग 7,550 रुपये) है।
 

Microsoft Surface Book 3 price and specifications

प्रीमियम माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस बुक 3 डिटेचेबल 2 इन 1 डिवाइस है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में 50 प्रतिशत बेहतर परफोर्मेंस देगा। Microsoft Surface Book 3 में आपको 13.5 इंच और 15 इंच के दो वर्ज़न मिलेंगे। 15 इंच वाला वर्ज़न आपको 17.5 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा। आप गेमिंग या फिर प्रोफेशनल कॉन्टेंट क्रिएशन के लिए Nvidia GeForce GTX या फिर Quadro RTX GPU का अलग से चुनाव कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें इंटेल 10th जनरेशन 'आइस लेक' कोर आई5 और कोर आई7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।

दूसरी तरफ 13.5 इंच के मॉडल का भार 1.64 किलो है जबकि 15 इंच के मॉडल का भार 1.9 किलो है, इसमें डिटैचेबल टैबलेट और कीबोर्ड शामिल है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें वाई-फाई 6, दो यूएसबी 3.1 जेन2 टाइप-ए पोर्ट्स, एक यूएसबी 3.1 जेन2 टाइप-सी पोर्ट, दो सर्फेस कनेक्टर पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फार-फिल्ड स्टीरियो माइक्रोफोन और पूरी तरह से बैकलिट कीबोर्ड आदि इसमें शामिल हैं।

13.5 इंच के मॉडल की शुरुआती कीमत $1,599 (लगभग 1,21,940 रुपये) है, जो कि 1.2 गीगाहर्ट्ज़ कोर आई5 सीपीयू, 8 जीबी रैम और 256 जीबी NVMe स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, 15 इंच का वेरिएंट 1.3 गीगाहर्ट्ज़ कोर आई7 सीपीयू, GeForce जीटीएक्स टीआई जीपीयू, 32 जीबी रैम और 2टीबी NVMe स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत $3,399 (लगभग 2,59,200 रुपये) है।
 

Microsoft Surface Headphones 2 price and specifications

Surface Go 2 tablet और Surface Book 3 laptop के साथ Surface Headphones 2 को भी लॉन्च किया गया है, जो कि 13 लेवल की एम्बीएंट नॉयज़ रिडक्शन, बेहतर साउंड क्वालिटी और शानदार बैटरी लाइफ का वादा करता है। माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि यह 20 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ 5 मिनट के चार्ज पर 1 घंटे की यूजेज प्रदान करता है। यह हेडफोन ब्लैक या प्लेटिनम में उपलब्ध है, जिसकी कीमत $249 (लगभग 18,990 रुपये) है।
 

Microsoft Surface Earbuds price and specifications

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस ईयरबड्स आपको सिंगल ग्लैशियर कलर ऑप्शन और वॉटर रसिस्टेंस के लिए IPX4 रेट के साथ मिलेंगे। इनकी कीमत $199 (लगभग 15,175 रुपये) है।
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले10.50 इंच
प्रोसेसरIntel Pentium Gold Processor 4425Y
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन1920x1080 पिक्सल
रैम4 जीबी
ओएसविंडोज 10 Windows 10 Home in S Mode
स्टोरेज64 जीबी
रियर कैमरा8-मेगापिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज13.50-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन3000x2000 पिक्सल
Touchscreenहां
प्रोसेसरकोर आई5
रैम8 जीबी
ओएसWindows 10 Home
एसएसडी256GB
ग्राफ़िक्सइंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स
वज़न1.53 किलो
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  2. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  3. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  5. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  7. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  8. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
  10. Realme का सस्ता फोन आ रहा 6GB रैम, 5180mAh बैटरी के साथ! FCC लिस्टिंग में स्पॉट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »