ASUS ने 12.2 इंच तक बड़े डिस्प्ले वाले Chromebook CR सीरीज लैपटॉप किए लॉन्च, जानें फीचर्स

लैपटॉप 11.6 इंच और 12.2 इंच डिस्प्ले साइज में पेश किए गए हैं।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 23 जनवरी 2025 20:18 IST
ख़ास बातें
  • कंपनी का दावा है कि सीरीज के लैपटॉप बिल्ड में काफी मजबूत हैं।
  • इनके पार्ट्स रिप्लेस किए जा सकते हैं।
  • इनमें MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टीफिकेशन दिया गया है।

Chromebook CR सीरीज में MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टीफिकेशन दिया गया है।

ASUS ने अपनी नई लैपटॉप सीरीज Chromebook CR को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे खासतौर पर स्कूल स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया है। कंपनी का दावा है कि सीरीज के लैपटॉप बिल्ड में काफी मजबूत हैं। इनके पार्ट्स रिप्लेस किए जा सकते हैं। इनमें कई रग्ड फीचर्स कंपनी की ओर से दिए गए हैं जिससे ये सालोंसाल चल सकते हैं। लैपटॉप 11.6 इंच और 12.2 इंच डिस्प्ले साइज में पेश किए गए हैं। इनमें MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टीफिकेशन दिया गया है। आइए जानते हैं इनके सभी खास फीचर्स के बारे में। 
 

ASUS Chromebook CR Series Price

ASUS Chromebook CR सीरीज के लैपटॉप की प्राइसिंग का खुलासा कंपनी की ओर से अभी तक नहीं किया गया है। जल्द ही इसके बारे में कंपनी घोषणा कर सकती है।
 

ASUS Chromebook CR Series Features

ASUS Chromebook CR सीरीज के लैपटॉप 11.6 इंच और 12.2 इंच मॉडल्स में पेश किए गए हैं। इनमें 180 डिग्री ले-फ्लैट, या 360 डिग्री फ्लिप हिंज का ऑप्शन भी मिल जाता है। लैपटॉप में Intel N150 और N250 चिपसेट लगे हैं। इनमें टच स्क्रीन दी गई है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह डिस्प्ले WUXGA (1920 x 1200) रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें TÜV Rheinland सर्टीफिकेशन भी मिल जाता है। 

कनेक्टिविटी के लिए इनमें WiFi 6, WiFi 6E, Bluetooth 5.2, और ऑप्शनल 4G LTE का सपोर्ट मिल जाता है। इनमें 16 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। कैमरा की बात करें तो लैपटॉप में 13MP का सेंसर दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर मिलते हैं और साथ में माइक्रोफोन का सपोर्ट भी है। 

Chromebook CR सीरीज के इन लैपटॉप में USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट मिलते हैं। साथ में दो USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट मिलते हैं। ऑडियो जैक भी यहां मौजूद है। लैपटॉप के साथ कंपनी ने वैकल्पिक स्टाइलस का सपोर्ट भी दिया है। इनमें मॉड्यूलर डिजाइन दिया गया है जिससे कि इनको रिपेयर करना और पार्ट्स की रिप्लेसमेंट करना आसान हो जाता है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 1 लाख 30 हजार वाला Samsung का फ्लैगशिप फोन खरीदें 79 हजार से भी सस्ता, देखें फुल डील
  2. ISRO के NISAR सैटेलाइट का सफल लॉन्च, धरती की निगरानी में होगा मददगार
#ताज़ा ख़बरें
  1. ISRO के NISAR सैटेलाइट का सफल लॉन्च, धरती की निगरानी में होगा मददगार
  2. Free Fire OB50 Update Live: नई निज्ना लड़की और धमाकेदार ट्रैवल जोन फीचर, यहां से करें डाउनलोड
  3. AI की मदद से हुआ बच्चा, IVF की दुनिया में नई मेडिटकल क्रांति!
  4. Infinix GT 30 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिल सकते हैं गेमिंग से जुड़े फीचर्स
  5. Ulefone ने 22,500mAh की जंबो बैटरी के साथ पेश किए Armor 33 और Armor 33 Pro रग्ड स्मार्टफोन्स
  6. भारत-अमेरिका का अंतरिक्ष मिशन NISAR सैटेलाइट आज होगा लॉन्च, दुनिया को इस खतरे से बचाएगा, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट
  7. Apple का पहला फोल्डेबल iPhone होगा सितंबर 2026 में लॉन्च: रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  8. Vivo का Y400 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh हो सकती है बैटरी
  9. गेमर्स को मिलने वाला है उनका ड्रीम फोन? Ayaneo लाएगा स्लाइड होने वाला गेमिंग स्मार्टफोन!
  10. 50MP कैमरा, 6720mAh बैटरी के साथ Motorola G86 Power लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.