कुछ दिनों पहले ही Yamaha ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में कंपनी के प्लान्स को शेयर किया था। अब यूरोपीय बाजार में कंपनी ने अपना ई-स्कूटर (E-Scooter) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे निओ (Neo) इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम दिया है। इस स्कूटर को यूरोप में EUR 3,005 की कीमत में लॉन्च किया गया है। अगर भारतीय रुपये के हिसाब से देखें तो भारत में इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये के लगभग होगी। स्कूटर को आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें कंपनी ने ट्विन हेडलाइट डिजाइन दिया है। यामाहा निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर (Yamaha Neo Electric Scooter) में कई स्टैंडर्ड मॉडल वाले पार्ट्स का इस्तेमाल भी किया गया है। फ्रंट में LCD डिस्प्ले का सपोर्ट भी दिया गया है।
यामाहा निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर (Yamaha Neo Electric Scooter) की उपलब्धता की बात करें तो यह कमर्शिअल रूप में 2025 तक उपलब्ध हो जाएगा। इसमें कंपनी ने ब्रशलेस मोटर का इस्तेमाल किया है जो कि एक DC मोटर है। यह स्टैंडर्ड मोड में 2.03kW की पावर जेनरेट कर सकती है। जबकि ईको मोड (Eco Mode) में यह 1.58kW की पावर जेनरेट कर सकती है। स्टैंडर्ड मोड में स्कूटर 40Km/h की अधिकत स्पीड पर दौड़ता है जबकि ईको मोड के लिए यह स्पीड 35Km/h है
स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी फीचर है। इसमें 50.4V की लीथियम आयन बैटरी मिलती है। यह डुअल बैटरी सेटअप के साथ आता है। इसको घर में मिलने वाले सॉकेट से चार्ज करने में 8 घंटे का वक्त लग जाता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट की और एलसीडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी मिलता है। इनको स्मार्टफोन के साथ पेअर किया जा सकता है। इस फीचर के माध्यम से आपको बैटरी, रूट, कॉल्स और मैसेज आदि की जानकारी मिलती रहती है। स्कूटर की सीट के नीचे 27 लीटर क्षमता वाली खाली जगह दी गई है।
स्कूटर की रेंज की बात करें तो इसमें सिंगल बैटरी के साथ 37.5 किलोमीटर की रेंज मिलती है। अगर आप दूसरी बैटरी भी लगवाते हैं तो यह बढ़कर दोगुनी के लगभग हो जाती है। यानि कि डबल बैटरी के साथ इसमें आपको 70 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है जो कि कुछ हद तक राइड की परिस्थितियों पर भी निर्भर करेगा। यहां पर ध्यान दें कि स्कूटर की सीट के नीचे मिलने वाला स्पेस दूसरी बैटरी लगवाने पर कम हो जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।