ZTE के अपकमिंग स्मार्टफोन को ऑनलाइन सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इस फोन का मॉडल नम्बर ZTE 8040N बताया गया है। पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने ZTE Yuanhang 10 को लॉन्च किया था जिसमें MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दिया गया था। ZTE 8040N के बारे में कहा जा रहा है कि यह भी ZTE Yuanhang सीरीज का ही एक स्मार्टफोन हो सकता है। फोन में 6.67 इंच की एलसीडी स्क्रीन बताई गई है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल के दो और लेंस भी होंगे।
ZTE के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन अथॉरिटी TENAA पर लिस्ट किया गया है। टिप्स्टर WHY LAB ने
Weibo पर इसका खुलासा किया है। साथ ही फोन के स्पेसिफिकेशन से भी टिप्स्टर ने पर्दा उठाया है।
ZTE 8040N specifications (Expected)
ZTE 8040N में 6.67 इंच की एलसीडी डिस्प्ले होगी जिसका रेजॉल्यूशन फुलएचडी प्लस होगा। इसमें 1080 x 2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन बताया गया है। फोन की दाहिनी स्पाइन पर पावर बटन होगा जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है। कहा गया है कि ये एक 5G स्मार्टफोन होगा। इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जो आयताकार मॉड्यूल में सेट होगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल के दो और लेंस देखने को मिल सकते हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में पॉलीकार्बोनेट बॉडी देखने को मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी जा सकती है जिसकी कैपिसिटी 5,890mAh की बताई गई है। यानि कि यह 6000एमएएच बैटरी से लैस होगा। डिवाइस में 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। इस फोन में 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। चीन में इसके 128 जीबी और 256 स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च होने की उम्मीद है। दोनों ही वेरिएंट्स 8 जीबी रैम से लैस होंगे। फोन को ऑब्सिडियन ब्लैक और हुआन्शा ग्रीन में लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि फोन को कंपनी इसी महीने लॉन्च कर सकती है। इसके डायमेंशन 165.8 x 77.5 x 9.4mm और भार 215 ग्राम होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।