Christmas 2018 से पहले चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और अपनी आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर No.1 Mi Fan Sale शुरू कर दी है। सेल का आगाज़ आज यानी 19 दिसंबर से हुआ है। बता दें कि सेल 21 दिसंबर तक चलेगी। सेल के दौरान Redmi Note 5 Pro, Mi A2 और Redmi Y2 समेत कई अन्य शाओमी ब्रांड के फोन को सस्ते में खरीदने का मौका होगा। Mi Fan Sale के लिए Xiaomi ने Paytm, Google Pay और MobiKwik से हाथ मिलाया है। एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को अमेजन पर इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Redmi Note 5 Pro हैंडसेट का 4 जीबी वेरिएंट शाओमी की इस सेल में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। वहीं इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट 14,999 रुपये में मिल रहा है। कुछ समय पहले स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती के बाद यह हैंडसेट 13,999 रुपये में बेचा जा रहा था। Xiaomi Mi A2 कंपनी का लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। यह 1,000 रुपये की छूट के साथ 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इस दाम में 4 जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा। वहीं इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट फिलहाल सेल में 16,999 रुपये में मिलेगा।
अमेजन और
mi.com पर सेल के दौरान कई शाओमी ब्रांड के स्मार्टफोन सस्ते में मिल रहे हैं।
Xiaomi No.1 Mi Fan Sale में
Redmi Y2 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। इस दाम में 3 जीबी वेरिएंट मिलेगा। याद रहे कि इस हैंडसेट को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये खर्च करने होंगे। Xiaomi ने रेडमी वाई2,
रेडमी नोट 6 प्रो,
Mi A2, Poco F1, Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 Pro और
Redmi Note 5 Pro के लिए पेटीएम के साथ साझेदारी की है। इन हैंडसेट के साथ 300 रुपये कैशबैक मिलेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सेल के दौरान कैशबैक केवल एक ही बार दिया जाएगा। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Mi Fan Sale के दौरान MobiKwik से भुगतान पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 1,000 रुपये) सुपरकैश मिलेगा। स्मार्टफोन के अलावा टीवी मॉडल भी छूट के साथ बेचे जा रहे हैं।
Mi TV 4A Pro 49 टेलीविज़न सेट 30,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि Mi TV 4C Pro 32 टेलीविज़न 14,999 रुपये में मिल रहा है। Mi TV 4A 43 को सेल में 21,999 रुपये में बेचा जा रहा है।