Nokia 2 और Xiaomi Redmi 4A में कौन है ज़्यादा बेहतर बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन?

नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने मंगलवार को अपना नया बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेश किया। हम बात कर रहे हैं नोकिया 2 की। इतना साफ है कि नोकिया के इस हैंडसेट की भिड़ंत सीधे तौर पर शाओमी के सबसे सस्ते रेडमी हैंडसेट शाओमी रेडमी 4ए से होगी।

Nokia 2 और Xiaomi Redmi 4A में कौन है ज़्यादा बेहतर बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन?
ख़ास बातें
  • नोकिया 2 एचएमडी ग्लोबल का सबसे सस्ता एंड्रॉयड हैंडसेट है
  • इसके सामने शाओमी रेडमी 4ए है जिसकी कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है
  • नोकिया 2 की भारतीय कीमत का ऐलान अभी नहीं किया गया है
विज्ञापन
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने मंगलवार को अपना नया बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेश किया। हम बात कर रहे हैं नोकिया 2 की। स्मार्टफोन मार्केट में वापसी के बाद यह नोकिया ब्रांड का सबसे सस्ता एंड्रॉयड हैंडसेट है। इसकी कीमत 99 यूरो है। भारत में यह 7,500 रुपये के आसपास है। वैसे, कंपनी की ओर से आधिकारिक भारतीय कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन इतना साफ है कि नोकिया के इस हैंडसेट की भिड़ंत सीधे तौर पर शाओमी के सबसे सस्ते रेडमी हैंडसेट शाओमी रेडमी 4ए से होगी।

इस साल मार्च महीने में लॉन्च किए गए शाओमी रेडमी 4ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको मिलता है। कम कीमत होने के कारण Xiaomi Redmi 4A बेहद ही लोकप्रिय हैंडसेट रहा है। लोकप्रियता का आलम यह रहा कि शुरुआती सेल में यह हैंडसेट चंद मिनटों में फ्लैश सेल के दौरान आउट ऑफ स्टॉक हो जाता था। दूसरी तरफ, एचएमडी ग्लोबल ने भी ऐसी ही लोकप्रियता के आस में नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 को मार्केट में उतारा था। लेकिन अब तक कंपनी की नज़र फीचर फोन से सस्ते स्मार्टफोन में अपग्रेड करने वाले यूज़र पर है। इस सेगमेंट अच्छे स्मार्टफोन की जबरदस्त मांग रही है। एचएमडी ग्लोबल ने इस मांग को ही नोकिया 2 के ज़रिए पूरा किया है। क्या नोकिया 2 सही मायने में शाओमी रेडमी 4ए को चुनौती दे पाएगा? इन दोनों में बेहतर हैंडसेट कौन सा है? आइए जानते हैं।


Nokia 2 बनाम Xiaomi Redmi 4A: स्पेसिफिकेशन और फीचर

Nokia 2 में 5 इंच का एचडी (720 x 1280 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट की बॉडी 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम की बनी है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है और पिछला हिस्सा पॉलीकार्बोनेट का है। नोकिया के इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम 1 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कीमत को देखते हुए रैम और स्टोरेज से ग्राहक निराश हो सकते हैं।  
 
nokia

Nokia 2 के बारे में कंपनी ने दो दिन की बैटरी लाइफ दावा किया है। ऐसा 4100 एमएएच की बैटरी के कारण संभव हो पाया है और कंपनी ने श्रेय नए स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर को भी दिया है।

(जानें: Nokia 2 बनाम Xiaomi Redmi 4A)

नोकिया 2 4जी वीओएलटीई डुअल सिम फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है और भविष्य में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट का वादा है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। 5 मेगापिक्सल के फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरे से यूज़र सेल्फी ले सकेंगे।

अब तुलना में शाओमी रेडमी 4ए पर गौर करते हैं। शाओमी रेडमी 4ए में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोससर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। रैम 2 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
 
Xiaomi

यह बजट स्मार्टफोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी वाला है। यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित कंपनी मीयूआई 8 पर चलता है। कैमरे की बात करें तो रेडमी 4ए में पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 3120 एमएएच की बैटरी भी है।
 

दोनों में कौन बेहतर?

कीमत के हिसाब से शाओमी रेडमी 4ए आपके बटुए पर कम दबाव डालेगा। इस वजह से यह फोन लोकप्रिय भी हुआ। जबकि इसकी तुलना में नोकिया 2 को देखते हैं तो रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर को लेकर निराशा होती है। क्योंकि इससे कम दाम में शाओमी का हैंडसेट ज़्यादा रैम और स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर भी ज़्यादा पावरफुल है। वहीं, बैटरी क्षमता और स्टॉक एंड्रॉयड नूगा अनुभव नोकिया 2 के पक्ष में जाते हैं।

दोनों हैंडसेट में परफॉर्मेंस के हिसाब से कौन बेहतर है? यह तो हम नोकिया 2 को रिव्यू करने के बाद ही बता पाएंगे। लेकिन बजट स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए एक और विकल्प तो आ ही गया है।

नोकिया 2 बनाम शाओमी रेडमी 4ए

  नोकिया 2 शाओमी रेडमी 4ए
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.005.00
रिज़ॉल्यूशन720x1280 पिक्सल720x1280 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो-16:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-296
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
प्रोसेसर मॉडलQualcomm Snapdragon 212Qualcomm Snapdragon 425
रैम1 जीबी2 जीबी
इंटरनल स्टोरेज8 जीबी16 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)128128
कैमरा
रियर कैमरा8-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल (f/2.2)
रियर फ्लैशहांदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल5-मेगापिक्सल (f/2.2)
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन-MIUI 8
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीनहींनहीं
इंफ्रारेड डायरेक्टनहींहां
यूएसबी ओटीजीहांहां
सिम की संख्या22
Wi-Fi Directनहींहां
Mobile High-Definition Link (MHL)नहींनहीं
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिममाइक्रो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांनहीं
प्रॉक्सिमिटी सेंसरनहींहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपनहींहां
बैरोमीटरनहींनहीं
टेंप्रेचर सेंसरनहींनहीं
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Nokia 2, Xiaomi Redmi 4A, Xiaomi Redmi 4A vs Nokia 2
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  2. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  3. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  4. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  5. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  6. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  7. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  8. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  9. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »