Vivo Y1s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया है और इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स में एंड्रॉयड 10, मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर, 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4,030mAh की बैटरी शामिल हैं। वीवो वाई1एस को एंट्री-लेवल हैंडसेट के रूप में पेश किया गया है और इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। Vivo Y1s भारत में दो रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। वीवो ने भारत में Vivo V20 Pro के आगमन को भी टीज़ किया है।
Vivo Y1s price in India, sale
वीवो वाई1एस को आधिकारिक साइट पर
लिस्ट किया गया है, लेकिन कीमत की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने
पुष्टि की थी कि फोन की भारत में कीमत 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प के लिए 7,990 रुपये होगी। इसे दो रंगों- ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा। Vivo Y1s Jio लॉक-इन ऑफर के साथ आएगा, जो यूज़र्स को 4,550 रुपये कीमत के फायदे देगा। इसके अलावा, 90 दिनों की Shemaroo ओटीटी सदस्यता और OneAssist के जरिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगी।
Vivo Y1s specifications
वीवो वेबसाइट पर आधिकारिक लिस्टिंग से Vivo Y1s के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चलता है। डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर चलता है और इसमें 19: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.22 इंच का एचडी+ (720x1,520 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 (एमटी6765) चिपसेट और 2 जीबी रैम शामिल हैं। Vivo Y1s में पीछे की तरफ एकमात्र 13-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलता है।
Vivo Y1s 32 जीबी स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 4,030mAh बैटरी मिलती है और फोन का डायमेंशन 155.11x75.09x8.28 एमएम है। यह 161 ग्राम भारी है।