Vivo कथित तौर पर Vivo Y02t 4G स्मार्टफोन पर काम कर रही है। टिपस्टर पारस गुगलानी ने वीवो के नए 4जी स्मार्टफोन के आगमन की जानकारी दी है। इसके अलावा फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च समय का खुलासा भी हुआ है। फोन का ग्लोबल मॉडल नंबर V2254 है, जबकि भारत में यह V2252 है। फोन को मई में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में वीवो वी2252 को TKDN और गीकबेंच पर देखा गया था। अब पता चला है कि इसे Vivo Y02T 4G के नाम से बेचा जाएगा। आइए वीवो के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y02t 4G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो टिप्सटर पारस गुगलानी के मुताबिक, Vivo Y02t 4G में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जो कि फुल HD+ रेजोल्यूशन का सपोर्ट करेगी। हालांकि, फिलहाल डिस्प्ले किस प्रकार की होगी इसकी जानकारी नहीं है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में LCD स्क्रीन दी जा सकती है। अफवाहों से पता चला है कि वीवो इस वक्त एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन Vivo Y02t 4G पर काम कर रही है।
Vivo Y02t 4G में MediaTek Helio प्रोसेसर दिया जाएगा। हालांकि चिपसेट के सटीक नाम का खुलासा नहीं हुआ है। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 4GB RAM दी जाएगी जो कि किफायती स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए बेस्ट है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Vivo Y02t में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा मिलेगा, लेकिन अन्य कैमरा की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा का खुलासा होना भी बाकि है।
Vivo Y02t 4G में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि एक बार चार्ज होकर लंबे समय तक साथ निभा सकती है। इसके अलावा बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि Vivo Y02t 4G कब आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा, लेकिन अफवाहों से पता चला है कि यह फोन मई में लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी तक फोन के सिर्फ अनुमानित स्पेसिफिकेशंस का ही पता चला है, लॉन्च होने पर इनका पूरी तरह से खुलासा होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।