Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में Vivo X300 लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला OnePlus 15 और Google Pixel 10 से हो रहा है।
Vivo X300 vs OnePlus 15 vs Google Pixel 10
Photo Credit: Vivo/OnePlus/Google
Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में Vivo X300 लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला OnePlus 15 और Google Pixel 10 से हो रहा है। Vivo X300 को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।जबकि OnePlus 15 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Google Pixel 10 में Google Tensor G5 प्रोसेसर मिलता है। यहां हम आपको Vivo X300, OnePlus 15 और Google Pixel 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo X300 के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये, 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 81,999 रुपये और 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 85,999 रुपये है। वहीं OnePlus 15 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये और 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। जबकि Google Pixel 10 के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है।
Vivo X300 में 6.31 इंच की 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1216×2640 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट है। जबकि OnePlus 15 में 6.78 इंच का FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1272x2772 पिक्सल्स, 1-165Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं Google Pixel 10 में 6.3 इंच की Actua OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2424 पिक्सल और 60-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
Vivo X300 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं OnePlus 15 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस है। जबकि Google Pixel 10 में Google Tensor G5 प्रोसेसर आता है।
Vivo X300 एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करता है। जबकि OnePlus 15 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Color OS 16 पर काम करता है। जबकि Google Pixel 10 एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Vivo X300 के रियर में X300 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का HPB प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का JN1 वाइड एंगल कैमरा और OIS सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का LYT-602 टेलीफोटो कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं OnePlus 15 के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा आता है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि Google Pixel 10 के रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/3.1 अपर्चर के साथ 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। वहीं वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo X300 में 5G, 4G, ब्लूटूथ 6, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, ओटीजी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। जबकि OnePlus 15 में 5जी, वाई-फाई, NFC, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, बीडीएस, GALILEO, QZSS और NavIC सपोर्ट है। वहीं Google Pixel 10 में 5जी, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ v6, एनएफसी, जीपीएस, ड्यूल सिम सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट 3.2 आता है।
Vivo X300 की लंबाई 150.57 मिमी, चौड़ाई 71.92 मिमी, मोटाई 7.95 मिमी और वजन 190 ग्राम है।। वहीं OnePlus 15 की लंबाई 161.42 मिमी, चौड़ाई 76.67 मिमी, मोटाई 8.10 मिमी और वजन 211 ग्राम है। जबकि Google Pixel 10 की लंबाई 152.8 मिमी, चौड़ाई 72 मिमी, मोटाई 8.6 मिमी और वजन 204 ग्राम है।
Vivo X300 में 6040mAh की बैटरी आती है जो कि 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं OnePlus 15 में 7300mAh की बैटरी मिलती है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Google Pixel 10 में 4970mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग और 10W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी