Vivo कंपनी कथित रूप से NEX लाइनअप के तहत अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। साथ ही रिपोर्ट में फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है। आपको बता दें, कंपनी ने इस लाइनअप के तहत पिछले साल मार्च महीने में Vivo Nex 3S 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब लगभग एक साल से भी लम्बे वक्त के बाद कंपनी इस लाइनअप के तहत नया फोन लेकर आने की तैयारी में है। पहले कहा जा रहा था कि यह फोन Vivo NEX 5 कहलाया जा सकता है। लेकिन कुछ रिपोर्ट की मानें, तो इसका नाम Vivo NEX Fold होगा।
Gizmochina की
रिपोर्ट के अनुसार,
Digital Chat Station का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Vivo कंपनी कथित रूप से NEX लाइनअप के तहत अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वीवो NEX सीरीज़ के बाद iQOO 9 सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। यह सीरीज़ भी आगामी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होगा।
फिलहाल, कंपनी द्वारा Vivo NEX स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
आपको बता दें, पहले कहा जा रहा था कि
Vivo Nex 3 के सक्सेसर का नाम Vivo NEX 5 हो सकता है। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन का नाम Vivo NEX Fold हो सकता है, जो कि एक फोल्डेबल फोन होगा।
गौरतलब है कि Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन सीरीज़ को लेकर भी कहा गया था कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होगा।