14900 रुपये डिस्काउंट के साथ मिल रहा iPhone 16 Pro, देखें पूरा ऑफर

अगर आप नया iPhone 16 Pro Max खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस वक्त भारी डिस्काउंट मिल सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है।
  • iPhone 16 Pro में 48 मेगापिक्सल का मेन फ्यूजन कैमरा दिया गया है।
  • iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट दिया गया है।
14900 रुपये डिस्काउंट के साथ मिल रहा iPhone 16 Pro, देखें पूरा ऑफर

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है।

Photo Credit: Apple

अगर आप नया iPhone 16 Pro Max खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस वक्त भारी डिस्काउंट मिल सकता है। हाल ही में Vijay Sales ने 16 Pro पर तगड़े ऑफर की पेशकश की है, जिसमें भारी कीमत में कटौती और बैंक ऑफर का लाभ मिल रहा है। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। यह आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में iOS 18 पर काम करता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यहां हम आपको iPhone 16 Pro Max पर मिलने वाले ऑफर से लेकर कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


iPhone 16 Pro Price & Offers


विजय सेल्स पर iPhone 16 Pro का 128GB स्टोरेज मॉडल 1,09,500 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि सितंबर,2024 में यह आईफोन 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात की जाए तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 4500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,05,000 रुपये हो जाएगी। एप्पल का फ्लैगशिप आईफोन लॉन्च कीमत से कुल 14,900 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है।


iPhone 16 Pro Specifications


iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस हैं। इस आईफोन में A18 Pro चिपसेट दिया गया है। यह आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में iOS 18 पर काम करता है। आईफोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो आईफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का मेन फ्यूजन कैमरा, क्वाड पिक्सल सेंसर के साथ एक 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल टेट्राप्रिज्म पेरिस्कोप लेंस शामिल है। वहीं फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »