• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Nokia ब्रांडेड ट्रू वायरलेस ईयरबड्स और हेडफोन हुए लॉन्च, ये हैं खूबियां

Nokia ब्रांडेड ट्रू वायरलेस ईयरबड्स और हेडफोन हुए लॉन्च, ये हैं खूबियां

Nokia एसेंशियल ट्रू वायरलेस इयरफोन E3200, नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस इयरफोन E3500 और नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस हेडफोन E1200 अलग-अलग डिज़ाइन शैली के साथ आते हैं।

Nokia ब्रांडेड ट्रू वायरलेस ईयरबड्स और हेडफोन हुए लॉन्च, ये हैं खूबियां

Nokia के तीनों ऑडियो प्रोडक्ट्स चीन और ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे

ख़ास बातें
  • दो ट्रू वायरलेस ईयरबड्स और एक ट्रू वायरलेस हेडफोन किए गए हैं लॉन्च
  • E3200 और E3500 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में शामिल है गूगल असिस्टेंट सपोर्ट
  • ट्रू वायरलेस हेडफोन E1200 आता है ओवर-द-ईयर डिज़ाइन के साथ
विज्ञापन
Nokia एसेंशियल ट्रू वायरलेस इयरफोन E3200 और E3500 के साथ Nokia एसेंशियल ट्रू वायरलेस हेडफोन E1200 को लॉन्च कर दिया गया है। तीनों नए ऑडियो डिवाइस अलग-अलग मांगों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस इयरफोन E3200 को ऑन-द-गो म्यूजिक प्लेबैक अनुभव के लिए डिज़ाइन किया गया है, नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस इयरफोन E3500 का उद्देश्य क्वालकॉम की cVc और aptX तकनीकों के साथ हाई-क्वालिटी ऑडियो आउटपुट देना  है। वहीं, नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस हेडफोन E1200 ओवर-द-ईयर डिज़ाइन के साथ आने वाला ऑडियो प्रोडक्ट है।

Nokia एसेंशियल ट्रू वायरलेस इयरफोन E3200, नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस इयरफोन E3500 और नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस हेडफोन E1200 की कीमत की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, तीनों मॉडल पहले से ही शेन्ज़ेन आधारित RichGo की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं। इससे चीनी बाजार में उनकी  उपलब्धता का पता चलता है। इसके अलावा, सभी ऑडियो डिवाइस नोकिया ग्लोबल साइट पर स्पेसिफिकेशन के साथ "कमिंग सून" के साथ लिस्टेड हैं।
 

Nokia Essential True Wireless Earphones E3200 specifications, features

नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस इयरफोन E3200 गोल, स्टेम-लैस डिज़ाइन के साथ आते हैं और 6 मिलीमीटर डायनेमिक ड्राइवरों के साथ आते हैं। इसमें 20Hz से 20kHz की फ्रिक्वेंसी रेसपॉन्स रेंज मिलती है। ईयरबड्स 103 डेसिबल (डीबी) साउंड प्रेशर लेवल और 16 ओम्स के इंपेडेंस के साथ आते हैं। आपको इसमें टच कंट्रोल और स्पैलश-प्रतिरोधी बिल्ड मिलेगी, जो IPX5 प्रमाणित है।
 
nokia

नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस ईयरफोन E3200 का प्रत्येक ईयरबड 50mAh की बैटरी से लैस आता है और एक चार्जिंग केस है जिसमें 360mAh की बैटरी है। यह एक बार चार्ज करने पर कुल 17 घंटे तक का बैकअप दे सकता है, हालांकि ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर पांच घंटे तक चलने में सक्षम हैं।

ईयरबड्स ब्लूटूथ v5.0 सपोर्ट के साथ आते हैं और इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी के लिए हैंड्स-फ्री एक्सेस शामिल है। एक एंबिएंट मोड भी है जो आपको आसपास की आवाज़ों को सुनने की सुविधा देता है।

नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस इयरफोन E3200 ईयरबड्स का वज़न 4 ग्राम है, जबकि चार्जिंग केस का वज़न 27 ग्राम है।
 

Nokia Essential True Wireless Earphones E3500 specifications, features

नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस इयरफोन E3500 एयरपॉड्स स्टाइल ईयरबड्स है। इसमें 10 मिलीमीटर ड्राइवर्स मिलते हैं। इसमें भी 20Hz से 20kHz की फ्रिक्वेंसी रेसपॉन्स रेंज मिलती है। ईयरबड्स 103 डेसिबल (डीबी) साउंड प्रेशर लेवल और 16 ओम्स के इंपेडेंस के साथ आते हैं। ईयरबड्स में डुअल माइक्रोफोन मिलते हैं और ये क्वालकॉम के cVc तकनीक के साथ आते हैं, जो पीछे की अनचाहीं आवाज़ों को कम करता है। इसके अलावा आप इसमें आपको इसमें एंबिएंट मोड को ऑन कर सकते है, आपको आसपास की आवाज़ों को सुनने की सुविधा देता है। 
 
nokia

नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस ईयरफोन E3500 क्वालकॉम के aptX सपोर्ट के साथ आता है। प्रत्येक ईयरबड 48mAh की बैटरी से लैस आता है और एक चार्जिंग केस है जिसमें 360mAh की बैटरी मिलती है। यह एक बार चार्ज करने पर कुल 25 घंटे तक का बैकअप दे सकता है, हालांकि ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर सात घंटे तक चलने में सक्षम हैं। ईयरबड्स ब्लूटूथ v5.0 सपोर्ट के साथ आते हैं और इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी के लिए हैंड्स-फ्री एक्सेस शामिल है।

नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस इयरफोन E3500 ईयरबड्स का वज़न 5 ग्राम है, जबकि चार्जिंग केस का वज़न 32 ग्राम है।

 

Nokia Essential True Wireless Headphones E1200 specifications, features

नोकिया एसेंशियल ट्रू वायरलेस हेडफोन E1200 उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो ओवर-द-ईयर विकल्प चाहते हैं। हेडफोन 40 मिलीमीटर डायनामिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इसमें 106 डीबी साउंड प्रेशर और 32-ओम्स इंपेडेंस शामिल है। इसमें भी अन्य दोनों विकल्पों की तरह 20Hz से 20 kHz की की फ्रिक्वेंसी रेसपॉन्स रेंज मिलता है। हेडफोन में आपको माइक्रोफोन भी मिलेगा। इसके अलावा, हेडफोन एक फोल्डेबल हेडबैंड के साथ आता है। इसमें ग्लॉस-फिनिश इयरकप्स के साथ एक मैट ब्लैक मेटल कवर मिलता है।
 
nokia

नए ईयरबड्स की तरह ही, इस हेडफोन में भी ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है और साथ ही गूगल असिस्टेंट और ऐप्पल सिरी को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हेडफोन का वज़न 197 ग्राम है और यह 500mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी की दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 40 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Nokia, Nokia True Wireless Earbuds
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो फर्मों ने की 824 करोड़ रुपये के GST की चोरी, फाइनेंस मिनिस्ट्री ने दी जानकारी
  2. Hero MotoCorp ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V2, 90 km/h की टॉप स्पीड
  3. एयरटेल का 5G नेटवर्क होगा बेहतर, एरिक्सन के साथ की करोड़ों डॉलर की डील
  4. CBI ने 117 करोड़ रुपये के सायबर फ्रॉड के मामलों में दिल्ली-एनसीआर में मारे छापे
  5. BGMI बनाने वाली Krafton ने लॉन्‍च किया नया मोबाइल गेम CookieRun India, इस दिन से कर पाएंगे डाउनलोड
  6. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भी राजधानी बनी दिल्ली
  7. Apple करेगा 2026 में फोल्डेबल iPhone लॉन्च! फ्लिप का नहीं है प्लान
  8. Poco M7 Pro भारत में होगा 17 दिसंबर को C75 5G के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. POCO के दो ‘सस्‍ते’ स्‍मार्टफोन 17 दिसंबर को होंगे लॉन्‍च! C और M सीरीज में मचेगा ‘धमाल’
  10. Realme 14x भारत में होगा 18 दिसंबर को लॉन्च, जानें कैसा होगा बजट फोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »