8,000 रुपये के बजट में बेस्ट स्मार्टफोन

हमने इस सूची में उन हैंडसेट को ही शामिल किया है जिन्हें हमारे द्वारा टेस्ट किया गया है। हमने उन मॉडल को इस सूची का हिस्सा नहीं बनाया जिन्हें हमने रिव्यू नहीं किया है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 31 मई 2019 14:54 IST
ख़ास बातें
  • 8,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में देखने को मिल रही है प्रतिस्पर्धा
  • कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में पिछड़ते हैं इस सेगमेंट के फोन
  • Realme C2, Infinix Smart 3 Plus और Redmi 7 के बीच है कड़ी टक्कर
किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट ने बीते कुछ सालों में लंबा सफर तय किया है। अब इस सेगमेंट के हैंडसेट पहले की तुलना में बेहद ही दमदार हो गए हैं। कम पैसे खर्चकर भी आपको परफॉर्मेंस या लेटेस्ट फीचर से समझौता नहीं करना पड़ता है। कैमरा परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ तो नहीं की जा सकती, खासकर कम रोशनी में। मल्टीटास्किंग भी बेहद ही स्मूथ नहीं रहता। इसके बावजूद अगर आपका बजट 8,000 रुपये तक का है तो हमने आपकी सुविधा के लिए इस बजट में बेस्ट स्मार्टफोन की सूची तैयार की है।

हमेशा की तरह हमने इस सूची में उन हैंडसेट को ही शामिल किया है जिन्हें हमारे द्वारा टेस्ट किया गया है। हमने उन मॉडल को इस सूची का हिस्सा नहीं बनाया जिन्हें हमने रिव्यू नहीं किया है। इसी कारण से हमने Redmi 7 के 2 जीबी रैम वेरिएंट को इस सूची का हिस्सा नहीं बनाया है। क्योंकि हमने 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की टेस्टिंग की है। अगर आप थोड़ा ज़्यादा खर्चने को तैयार हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प है।


Redmi 7 के 3 जीबी रैम वेरिएंट के अलावा Asus ZenFone Max Pro M1 और Nokia 6.1 जैसे स्मार्टफोन को भी हमने इस सूची का हिस्सा बनाया है। लेकिन ये बोनस विकल्प हैं। क्योंकि ये फोन कभी-कभार थोड़ी ज्यादा कीमत में बिकते हैं।

....ये हैं 8,000 रुपये तक के बेस्ट स्मार्टफोन
Advertisement
 

Realme C2

5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में Realme C2 पावरफुल हार्डवेयर, अच्छी बैटरी लाइफ और अप-टू-डेट सॉफ्टवेयर भी है। हमने आमतौर पर इस कीमत में कमजोर प्रोसेसर और पुराने सॉफ्टवेयर वाले स्मार्टफोन देखे हैं। कैमरा इस फोन का एक ऐसा पहलू है जिसमें सुधार की आवश्यकता है लेकिन इस कीमत में इसकी क्वालिटी सही है।

रियलमी सी2 को प्लास्टिक से बनाया गया है। लेकिन डायमंड कट डिजाइन के कारण यह बेहद ही प्रीमियत लगता है। डिज़ाइन से भी ज़्यादा दमदार है इसकी बैटरी लाइफ। एचडी वीडियो लूप टेस्ट में फोन ने 20 घंटे और 29 मिनट तक हमारा साथ दिया।
Advertisement

फिंगरप्रिंट सेंसर का ना होना और औसत से कमज़ोर कैमरा परफॉर्मेंस, इस फोन की मुख्य कमियां हैं। Realme C2 की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 7,999 रुपये है। हम आपको 3 जीबी रैम वेरिएंट खरीदने का सुझाव देंगे।
 

Infinix Smart 3 Plus

8,000 रुपये के प्राइस रेंज में Infinix ब्रांड का नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस एक बेहतरीन विकल्प है। स्मार्टफोन प्रीमियम लुक के साथ आता है। लेकिन बॉडी प्लास्टिक की है। Infinix Smart 3 Plus की स्क्रीन ठीक-ठाक है। बैटरी करीब एक दिन तक साथ दे देगी। हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में फोन की बैटरी 14 घंटे 57 मिनट तक चली।
Advertisement

यह इस प्राइस सेगमेंट में तीन रियर कैमरे के साथ आने वाला यह अकेला स्मार्टफोन है। इसमें एक लो-लाइट सेंसर भी है। इस सेटअप के कारण Infinix Smart 3 Plus की कैमरा परफॉर्मेंस ने हमें प्रभावित किया। सिर्फ 2 जीबी रैम से फोन की परफॉर्मेंस को खासा नुकसान होता है। Infinix फिलहाल भारत में सिर्फ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल बेच रही है।  
 

Realme C1

यह इस सूची का सबसे पुराना स्मार्टफोन है। लेकिन Realme C1 आज भी इस प्राइस सेगमेंट में बेहतरीन विकल्प है। Realme C1 खूबसूरत और ब्राइट स्क्रीन के साथ आता है। बैटरी लाइफ में भी दम है। हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में फोन ने 20 घंटे 23 मिनट में दम तोड़ा था।
Advertisement

कमज़ोर कैमरे, फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी और औसत परफॉर्मेंस को लेकर निराशा ज़रूर होती है। इसके अलावा 2 जीबी रैम मल्टीटास्किंग को सीमित कर देता है।

Realme मार्केट में Realme C1 के तीन वेरिएंट बेचती है-  2 जीबी + 16 जीबी, 2 जीबी + 32 जीबी और 3 जीबी + 32 जीबी। लेकिन इस बजट में सिर्फ 2 जीबी मॉडल आते हैं। अगर आप अपने बजट को थोड़ा बढ़ा सकते हैं तो हम आपको 3 जीबी रैम वेरिेएंट खरीदने का सुझाव देंगे।
 

Asus ZenFone Max M1

असूस ने बीते एक साल में कई बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं। भले ही ZenFone Max M1 इस सूची में आगे के पायदान पर नहीं है, लेकिन यह एक बेहतरीन बजट फोन है। हाल ही में दाम कम किए जाने के बाद यह पहले से और किफायती हो गया है।

हमने रिव्यू में पाया था कि पुराना प्रोसेसर होने के बावजूद इसकी परफॉर्मेंस ठीक-ठाक थी। Asus ZenFone Max M1 का कैमरा दिन की रोशनी में बेहतरीन तस्वीरें लेता है। हालांकि, कम रोशनी में बहुत सुधार की गुंजाइश है। फोन की बैटरी लाइफ में भी दम है। हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में यह 11 घंटे 32 मिनट तक चली। भारत में ZenFone Max M1 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल बेचा जाता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Smartphone, Mobile, Realme C2, Redmi 7, Infinix Smart 3 Plus, Realme C1

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 13 हजार रुपये सस्ता खरीदें 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, Amazon का बेस्ट ऑफर
  2. Realme 16 Pro में होगी 7,000mAh की बैटरी, भारत में 6 जनवरी को लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi 17 के भारत में जल्द लॉन्च की तैयारी, BIS पर हुई लिस्टिंग
  2. Realme 16 Pro में होगी 7,000mAh की बैटरी, भारत में 6 जनवरी को लॉन्च
  3. BSNL ने कहा 'लूट लो'! मात्र 1 रुपये में 2GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, FREE सिमकार्ड, क्रिसमस पर गजब प्लान
  4. iPhone 18 सीरीज में होगा Samsung का सबसे एडवांस कैमरा सेंसर!
  5. WhatsApp में नया फीचर! अब ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
  6. स्मार्टफोन मार्केट में होगा Motorola का नया Signature! फोन में मिलेगी 16GB रैम, धांसू परफॉर्मेंस
  7. OnePlus Turbo Pre-Orders: OnePlus Turbo लॉन्च से पहले प्रीबुकिंग में खुला ऑफर्स का पिटारा! 2 साल तक बैटरी प्रोटेक्शन भी
  8. Tecno Pova Curve 2 5G होगा 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च! रेंडर्स में दिखा डिजाइन
  9. 13 हजार रुपये सस्ता खरीदें 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, Amazon का बेस्ट ऑफर
  10. Honor Power 2 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8500 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.