Tecno ने Tecno Pop 7 Pro स्मार्टफोन को अफ्रीकी बाजारों में लॉन्च कर दिया है। यह फोन बिक्री के लिए नाइजीरिया और यूगांडा में उपलब्ध हो गया है, लेकिन अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है। खबर लिखे जाने तक यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट नहीं हुआ था। डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के मामले में Tecno Pop 7 Pro, Tecno Spark Go 2023 का रीब्रांडेड वर्जन लगता है। आपको बता दें कि Spark Go 2023 को हाल ही में लॉन्च किया गया था। यहां हम आपको Tecno Pop 7 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
Tecno Pop 7 Pro की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो कई
साइट्स के मुताबिक, Tecno Pop 7 Pro का 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट नाइजीरियाई और युगांडा के चुनिंदा मार्केट्स में NGN 64,000 यानी कि लगभग 11,400 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन कम से कम दो कलर ऑप्शन Turquoise Cyan और Atlantic Blue में उपलब्ध है। इस फोन को भारत में हाल ही में
लॉन्च हुए
Tecno Spark Go 2023 के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।
Tecno Pop 7 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Tecno Pop 7 Pro में 6.56 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल है, टच सैंपलिंग रेट 120Hz और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात करें तो यह क्वाड कोर MediaTek Helio A22 SoC से लैस है। इस फोन में 6GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो
Tecno Pop 7 Pro में f/1.85 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और AI लैंस दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम 4G VoLTE, वाई-फाई 2.4GHz, ब्लूटूथ 5.0, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी दी गई है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो Tecno के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.86 mm, चौड़ाई 75.51 mm, मोटाई 8.9 mm है।