हैंडसेट निर्माता कंपनी Sony अगले सप्ताह आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2019 (CES 2019) के दौरान नए Xperia XA3, Xperia XA3 Ultra और Xperia L3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस बात का खुलासा हो चुका है कि कंपनी अगले सप्ताह 7 जनवरी को सीईएस 2019 में प्रेस इवेंट का आयोजन कर रही है, लेकिन फिलहाल यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इवेंट के दौरान क्या पेश करेगी। याद रहे कि Sony Xperia XA2, Sony Xperia XA2 Ultra और Sony Xperia L2 को कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 में लॉन्च किया गया था।
Sony Xperia XA3 और Xperia XA3 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन
एक्सपीरिया एक्सए3 और एक्सपीरिया एक्सए3 अल्ट्रा स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई के साथ आ सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे होने की भी उम्मीद है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Sony Xperia XA3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर हो सकता है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। सोनी एक्सपीरिया एक्सए3 और Sony Xperia XA3 Ultra में क्रमश: 5.9 इंच (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले और 6.5 इंच (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। अब बात कनेक्टिविटी की। सोनी ब्रांड के दोनों ही हैंडसेट वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।
Sony Xperia L3 के संभावित स्पेसिफिकेशन
एफसीसी लिस्टिंग से पता चला था कि एक्सपीरिया एल3 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और एनएफसी सपोर्ट मिलेगा। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन मे 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। वेबसाइट Gizmochina की रिपोर्ट में बताया गया था कि Xperia L3 में जान फूंकने के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा।
फोन के पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप को जगह मिलेगी। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन के साइड में जगह मिलेगी। Sony Xperia XA3 Plus के साथ Xperia XA3 और Xperia L3 से पर्दा लास वेगास में आयोजित CES 2019 के दौरान उठ सकता है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सए3 प्लस की कीमत 519 यूरो (लगभग 41,700 रुपये) हो सकती है और हैंडसेट को ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर रंग में उतारा जा सकता है। बता दें कि, पिछले साल दिसंबर माह के अंत में Sony Xperia L3 स्मार्टफोन को भी रूस में
सर्टिफाई किया गया था।