Samsung का फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Samsung Galaxy Z Fold 6 5G बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G में 4,400mAh की बैटरी है।
Photo Credit: Samsung
अगर आप Samsung का फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Samsung Galaxy Z Fold 6 5G बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। बीते साल लॉन्च हुआ Galaxy Z Fold 6 5G इस वक्त विजय सेल्स पर अब तक सबसे सस्ते दामों में मिल रहा है। इस फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन को ग्राहक बंपर कीमत में कटौती और शानदार बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। यहां हम आपको Samsung Galaxy Z Fold 6 5G पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G का 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट वियज सेल्स पर 99,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 4000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 94,990 रुपये हो जाएगी। यह स्मार्टफोन बीते साल जुलाई में 1,64,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जिस हिसाब से 70,009 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G में 7.6 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1856x2160 पिक्सल है। वहीं 6.3 इंच की HD+ डायनामिक AMOLED 2X आउटर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 968x2376 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 4,400mAh की बैटरी दी गई है। वहीं धूल और पानी से बचाव के लिए Galaxy Z Fold 6 को IP48 रेटिंग से लैस किया गया है।
कैमरा सेटअप के मामले में Galaxy Z Fold 6 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का पहला फ्रंट कैमरा और f/2.8 अपर्चर के साथ 4 मेगापिक्सल का दूसरा फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और एनएफसी शामिल है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G का 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट वियज सेल्स पर 99,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 4,400mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G में 7.6 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1856x2160 पिक्सल है। वहीं 6.3 इंच की HD+ डायनामिक AMOLED 2X आउटर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 968x2376 पिक्सल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी