सैमसंग ने साऊथ कोरिया में Galaxy Wide 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह Galaxy Wide 5 के सक्सेसर के रूप में लाया गया है। अपने पिछले मॉडल की तरह Wide 6 में Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है। इसके अन्य फीचर्स में 90Hz डिस्प्ले और 50MP का ट्रिपल कैमरा शामिल है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy Wide 6 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात की जाए तो Galaxy Wide 6 में 6.5-इंच LCD डिस्प्ले के साथ HD+ रिजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल्स और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। स्क्रीन पर इसके वॉटरड्रॉप नॉच में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ असिस्ट लेंस और LED फ़्लैश मौजूद है। यह वन यूआई पर आधारित एंड्राइड 12 ओएस पर काम करता है। Galaxy Wide 6 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस Dimensity 700 चिपसेट के साथ आती है। हैंडसेट में 4GB रैम, 128GB की बिल्ट-इन स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
सिक्योरिटी की बात करें तो Galaxy Wide 6 में फेस-अनलॉक, साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस डिवाइस में ड्यूल-सिम सपोर्ट, 5G, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दी गई है। Wide 6 स्मार्टफोन Galaxy A13 5G का रिब्रांडेड वर्जन है, जो अन्य मार्किट में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy Wide 6 कीमत और उपलब्धता:
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो Galaxy Wide 6 एक्सक्लुसिवली सिर्फ साऊथ कोरिया में ही मिलेगा। इसकी कीमत KRW 349,000 (~$256) है और इसे ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।