Samsung Galaxy Note 9, iPhone X, OnePlus 6, Oppo Find X में कौन बेहतर?

Samsung Galaxy Note 9 को गुरुवार को लॉन्च किया गया। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 मार्केट में मौजूद Oppo Find X, iPhone X, OnePlus 6 को टक्कर देगा।

Samsung Galaxy Note 9, iPhone X, OnePlus 6, Oppo Find X में कौन बेहतर?
ख़ास बातें
  • भारत में Samsung Galaxy Note 9 की कीमत 67,900 रुपये से शुरू
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के एस पेन में मिलेगा ब्लूटूथ सपोर्ट
  • Galaxy Note 9 में 1 टीबी की स्टोरेज को इस्तेमाल में ला सकेंगे यूज़र
विज्ञापन
न्यू यॉर्क में आयोजित सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy Note 9 को गुरुवार को लॉन्च किया गया। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के मुख्य फीचर्स इसमें मौजूद बड़ी डिस्प्ले, ब्लूटूथ सपोर्ट से लैस अपग्रेड एस पेन है। Samsung Galaxy Note 9 की कीमत 999 डॉलर है। इस दाम में यह हैंडसेट Oppo Find X, iPhone X को टक्कर देगा। इस लीग में OnePlus 6 भी पीछे नहीं है, क्योंकि वनप्लस का यह हैंडसेट हाई-एंड हार्डवेयर के साथ आता है। Galaxy Note 9 S Pen को रिमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने Samsung Galaxy Note 8 की तुलना में गैलेक्सी नोट 9 में रैम और बैटरी क्षमता में बड़ा बदलाव किया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 प्रतिद्धंदी हैंडसेट से मुकाबला कर पाएगा या नहीं। इसके लिए स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर हम अंतर बताने जा रहे हैं।
 

Samsung Galaxy Note 9 vs Apple iPhone X vs OnePlus 6 vs Oppo Find X Price

अमेरिकी मार्केट में Samsung Galaxy Note 9 की कीमत 999 डॉलर (करीब 67,900 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,250 डॉलर (करीब 84,900 रुपये) में बेचा जाएगा। आने वाले कुछ हफ्तों में यह हैंडसेट भारत में लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy Note 9 मिडनाइट ब्लैक, मेटालिक कॉपर, ओसियन ब्लू, लेवेंडर पर्पल रंग में मिलेगा।

लॉन्च के वक्त iPhone X के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत भारत में 89,000 रुपये जबकि 256 जीबी वेरिएंट 1,02,000 रुपये थी। मोबाइल फोन पर भारत सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 95,390 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट 1,08,930 रुपये है। स्मार्टफोन सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध है।

भारतीय मार्केट में OnePlus 6 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये है। वहीं इसके 8 जीबी/ 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है।


भारत में ओप्पो फाइंड एक्स के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत है 59,999 रुपये। भारत में उपलब्ध कराए गए वेरिएंट में कंपनी ने 3730 एमएएच की बैटरी दी है जो VOOC फास्टर चार्जिंग को सपोर्ट करता है। भारतीय मार्केट में यह फोन रेड और आइस ब्लू रंग में उपलब्ध है।
 

Samsung Galaxy Note 9 vs Apple iPhone X vs OnePlus 6 vs Oppo Find X Specifications

 सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। पहली बार गैलेक्सी नोट सीरीज में इतनी बड़ा डिस्प्ले दी गई है। यह हैंडसेट 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट 9 की चोड़ाई और मोटाई थोड़ी ज्यादा है। गैलेक्सी नोट 9 का वजन 200 ग्राम है। जैसे कि हमने आपको पहले बताया था, अमेरिका में Galaxy Note 9 स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर (2.8GHz + 1.7GHz) के साथ आएगा। भारत में यह हैंडसेट एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर (2.7GHz + 1.7GHz) वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

सैमसंग ने नोट 9 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं- 6 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम और 512 जीबी रैम। कैमरा की बात करें तो Galaxy Note 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे जिनका अर्पचर (एफ/1.5-एफ/2.4) होगा। रियर कैमरे से आप 2x ऑप्टिकल जूम और 10x तक डिजिटिल जूम कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जिसका अर्पचर एफ/1.7 है।

Samsung Galaxy Note 9 में 4000 एमएएच की बैटरी है जो Samsung Galaxy Note 8 में मौजूद 3300 एमएएच से ज्यादा पावर बैकअप देगी। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाला एस पेन को पहले से बेहतर बनाया गया है, साथ ही इसमें पहले के मुकाबले कई फीचर्स को भी जोड़ा गया है। नया एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ आता है। S Pen ब्लूटूथ लो एनर्जी मॉड्यूल के साथ आएगा। नए एस पेन को रीमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

S Pen की मदद से आप आसानी से तस्वीर क्लिक कर पाएंगे। एक बार बटन दबाने पर कैमरा एक्टिव हो जाएगा। बटन को दो बार दबाने पर फ्रंट और रियर कैमरे के बीच आसानी से स्विच किया जा सकेगा। सैमसंग ने बताया कि 40 सेकेंड चार्ज करने पर आप एस पेन को 30 मिनट तक इस्तेमाल कर पाएंगे, यानी 200 क्लिक। स्मार्टफोन के इस फोन में एस पेन लगाने पर यह खुद ही चार्ज होता रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में डुअल बैंड वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। Galaxy Note 9 आईपी68 सर्टिफाइड है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमे एकेजी हर्मन स्पीकर्स मिलेंगे।

iPhone X में पहला गौर करने वाला फीचर इसका डिस्प्ले है। हैंडसेट में 5.8 इंच का बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है जो अब तक किसी आईफोन मॉडल में नहीं देखने को मिला। कंपनी ने इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है। iPhone X के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। एक सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाला है और टेलीफोटो लेंस एफ/2.4 अपर्चर वाला। फोन में आपको 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि वह पॉर्ट्रेट मोड फीचर को इस फोन का भी हिस्सा बना रही है। एप्पल आईफोन एक्स में 2716 एमएएच की बैटरी है। यह हैंडसेट एप्पल ए11 बॉयोनिक प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ आता है।

डुअल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही एंड्रॉयड पी बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है।

वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।

OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूज़र पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे।

OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम।

लेटेस्ट ऑप्पो स्मार्टफोन कलरओएस 5.1 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित है। फोन में डुअल सिम स्लॉट है। Oppo Find X में 6.42 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.8 फीसदी है। स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आया है। Oppo Find X में काम करता है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर। साथ देते हैं एड्रेनो 630 जीपीयू और 8 जीबी रैम। स्मार्टफोन में 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। हालांकि, एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलेगा।

अब आते हैं कैमरा डिपार्टमेंट पर। Oppo Find X में 16+20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसमें एफ 2.0 व एफ 2.2 अपर्चर (क्रमश:) दिया गया है। साथ में एआई पोर्ट्रेट और एआई सीन रिकग्निशन तकनीक भी इस्तेमाल हुई है। फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है, जिसमें एफ 2.0 अपर्चर मिलेगा। यह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में भी बेहतर भूमिका निभाएगा।

स्मार्टफोन में 3730 एमएएच की बैटरी है। वीओओसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस हैं। Oppo Find X का वज़न 186 ग्राम है।


 

ओप्पो फाइंड एक्स बनाम सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 बनाम वनप्लस 6 बनाम ऐप्पल आईफोन X

  ओप्पो फाइंड एक्स सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 वनप्लस 6 ऐप्पल आईफोन X
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.426.406.285.80
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1440x2960 पिक्सल1080x2280 पिक्सल1125x2436 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लास-गोरिल्ला ग्लास-
आस्पेक्ट रेशियो19.5:9-19:919.5:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)--402458
हार्डवेयर
प्रोसेसर2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.39 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845सैमसंग एक्सीनॉस 9810स्नैपड्रैगन 845ऐप्पल ए11 बायोनिक
रैम8 जीबी6 जीबी8 जीबी3 जीबी
इंटरनल स्टोरेज256 जीबी128 जीबी128 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज-हांनहींनहीं
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप-माइक्रोएसडी--
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)-512--
कैमरा
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.22-micron) + 20-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.0-micron)12-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.22-micron) + 20-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.0-micron)12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.22-micron) + 12-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.0-micron)
रियर ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस-फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैशएलईडी-दोहरी एलईडीदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा25-मेगापिक्सल (f/2.0)8-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.0-micron)7-मेगापिक्सल (f/2.2)
पॉप-अप कैमराहां---
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडआईओएस
स्किनColor OS 5.1Samsung Experience UXOxygenOS 5.1-
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहां-हां-
सिम की संख्या2221
एनएफसी-हांहांहां
इंफ्रारेड डायरेक्ट--नहींनहीं
यूएसबी ओटीजी--हांनहीं
Wi-Fi Direct---नहीं
Mobile High-Definition Link (MHL)---नहीं
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम-
4जी/ एलटीई-हांहां-
सेंसर
फेस अनलॉकहां-हांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसर-हांहांहां
बैरोमीटर-हां-हां
फिंगरप्रिंट सेंसर--हां-
टेंप्रेचर सेंसर---नहीं
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL की  D2D टेक्नोलॉजी से एयरटेल और रिलायंस जियो को टक्कर देने की तैयारी
  2. Realme 14 सीरीज में शामिल हो सकता है बड़ी बैटरी वाला नया मॉडल
  3. Oben ने Rorr EZ का डिजाइन किया टीज, भारत में इस दिन लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
  4. Redmi K80 Pro में मिलेगा 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, जानें कब होगा लॉन्च?
  5. टैबलेट की जोरदार डिमांड, इंटरनेशनल शिपमेंट्स में 20 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी
  6. Video : अंतरिक्ष से धरती पर पहुंचे 3 चीनी एस्‍ट्रोनॉट, रात के वक्‍त की लैंडिंग, देखें वीडियो
  7. Whatsapp कॉल पर कहा- तुम्‍हारे Aadhaar नंबर पर 2 सिम… फ‍िर ‘Digital Arrest’ करके 1.24 लाख ठगे
  8. MG Motor की Windsor EV की जोरदार डिमांड, अक्टूबर में रही सबसे अधिक बिकने वाली EV
  9. अमेरिकी चुनाव से क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी, Bitcoin का प्राइस 69,000 डॉलर से ज्यादा
  10. Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again : कार्तिक या देवगन? किसकी फ‍िल्‍म ने ज्‍यादा कमाई की, जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »