सैमसंग (Samsung) ने M सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को बेहद खामोशी के साथ लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन को मिडिल ईस्ट में पेश किया गया है। नए स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट, 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। यह स्मार्टफोन सैमसंग के ऑक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन को सिंगल कलर ऑप्शन में लाया गया है। डिस्प्ले में होल-पंच कटआउट दिया गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले Galaxy M54 में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में 6000mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किए गए
Galaxy A54 5G थोड़ा सा अपग्रेड वर्जन लगता है।
खबर लिखे जाने तक Samsung Galaxy M54 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी सैमसंग की
ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं आई थी। फोन को सिल्वर कलरवे में उपलब्ध दिखाया गया है। बात करें भारत में लॉन्च हुए
Galaxy A54 5G की, तो उसे 8GB + 128GB RAM ऑप्शन के साथ 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया था। यह फोन 8GB + 256GB वैरिंएट में भी आता है, जिसकी कीमत 40,999 रुपये है। फोन को ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट और ऑसम वॉइलेट कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M54 5G के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एम54 5जी स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह रिफ्रेश रेट फोन के 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले में मिलता है। फोन के प्रोसेसर की जानकारी अभी नहीं है, लेकिन इसकी सीपीयू स्पीड Exynos 1380 प्रोसेसर के बराबर है। फोन में 8जीबी रैम दी गई है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले Galaxy M54 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर फिट किया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज से लैस यह फोन 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर का विकल्प भी मिलता है। गैलेक्सी M54 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। चार्जर अलग से बेचा जाएगा। गैलेक्सी M54 5G का वजन करीब 199 ग्राम है।
झीा