Samsung Galaxy M31 Prime को भारत में "त्योहारी सीज़न में Amazon.in के साथ साझेदारी के तहत एक विशेष एडिशन स्मार्टफोन" के रूप में लॉन्च किया गया है। यह पहले से इंस्टॉल किए गए कुछ अमेज़न इकोसिस्टम ऐप्स के साथ आता है, साथ ही इसके साथ तीन महीने की प्राइम मेंबरशिप भी मिलती है। गैलेक्सी एम31 प्राइम को एकमात्र रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है और इसमें चुनने के लिए तीन रंग विकल्प हैं। यह फोन अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के पहले दिन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें प्राइम मेंबर्स को इस सेल का एक्सेस एक दिन पहले मिल जाएगा।
Samsung Galaxy M31 Prime price in India
Samsung Galaxy M31 Prime के एकमात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 16,499 रुपये है। यह तीन रंग विकल्पों में आता है - ओशियन ब्लू, स्पेस ब्लैक और आइसबर्ग ब्लू। फोन अमेजन के नियमित ग्राहकों के लिए 17 अक्टूबर से बिकना शुरू होगा। हालांकि, अमेज़न प्राइम ग्राहकों को बिक्री के लिए 16 अक्टूबर को एक्सेस मिलेगा। प्राइम सदस्यों को 16 अक्टूबर को इस फोन को किसी भी तरह के प्रीपेड भुगतान पर 1,000 रुपये का अमेज़न पे कैशबैक भी मिलेगा। फोन को Samsung.com के जरिए भी बेचा जाएगा।
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान ग्राहकों को एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा।
Samsung Galaxy M31 को मूल रूप से फरवरी में दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन - 6 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी में
लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 16,999 रुपये है।
Samsung Galaxy M31 Prime specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम31 प्राइम में मूल गैलेक्सी एम31 के समान स्पेसिफिकेशन हैं। डुअल-सिम सैमसंग गैलेक्सी एम31 प्राइम एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। यह एक सुपर एमोलेड पैनल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Samsung Galaxy M31 Prime चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यहां Samsung ISOCELL Bright GW1 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। इनहांस्ड बोकेह इफेक्ट के लिए लाइव फोकस फीचर भी दिया गया है। Samsung ने नाइट मोड, सुपर स्टेडी मोड और सुपर स्लो मो जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम31 प्राइम स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम है।
Samsung के इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी है। बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अमेज़न के साथ साझेदारी में विकसित, गैलेक्सी एम 31 प्राइम "ऑलवेज ऑन" अमेज़न शॉपिंग ऐप के साथ आता है, जिसे होम स्क्रीन पर राइट स्वाइप करके एक्सेस किया जा सकता है। यह लॉकस्क्रीन पर अमेज़न पर नए और ट्रेंडिंग आइटमों के अपडेट भी दिखाता है। पहले से इंस्टॉल एक फोल्डर मिलता है, जिसमें अमेज़न शॉपिंग, अमेज़न प्राइम वीडियो, अमेज़न प्राइम म्यूज़िक, ऑडिबल और किंडल ऐप्स शामिल हैं।