Samsung Galaxy A06 को भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था, जो 4G हैंडसेट था। यह MediaTek Helio G85 चिपसेट, 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। ऐसा प्रतीत होता है कि सैमसंग इसके 5G वर्जन पर काम कर रही है, जिसने हालिया महीनों में कथित तौर पर कुछ सर्टिफिकेशन भी प्राप्त किए हैं और समान मॉडल नंबर को Samsung की वेबसाइट पर सपोर्ट पेज पर भी देखा जा चुका है। अब, एक टिप्सटर ने इसके स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है, जिससे संकेत मिलता है कि अपकमिंग Galaxy A06 5G में HD+ LCD डिस्प्ले के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलेगी। इसके कई अन्य स्पेसिफिकेशन्स को बी लीक किया गया है, जिनकी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं।
X पर भारतीय टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने एक अन्य टिप्सटर (@LeaksAn1) के
हवाले से Samsung Galaxy A06 5G के लगभग सभी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। दावा किया गया है कि इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच LCD HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, इसके MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस होने की संभावना है। आगे बताया गया है कि Samsung हैंडसेट 50MP मेन और 2MP डेप्थ सेंसर वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8MP शूटर मिल सकता है।
फोन के 5000mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है, जो दावे मुताबिक, 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके Android 15-बेस्ड One UI 7.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स रन करने की बात कही गई है। फोन में Samsung Knox Vault भी मिल सकता है। वहीं, सैमसंग अपने अन्य डिवाइस के समान इसके साथ चार वर्षों के लिए OS और 4 वर्षों के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर सकती है।
इसकी मोटाई 8.0mm और वजन 191 ग्राम बताया गया है। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि Samsung Galaxy A06 5G में 5G, WiFi 5, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ मोनो स्पीकर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।
कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह बताया गया है कि इसमें 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB कॉन्फिगरेशन ऑप्शन मिलेंगे। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद होगा। कंपनी फोन को ब्लू ब्लैक, लाइट ग्रे और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है।
हाल ही में कथित Samsung Galaxy A06 5G को
गीकबेंच पर टेस्ट किया गया था, जहां इसे सिंगल-कोर टेस्ट में 731 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1816 स्कोर प्राप्त हुआ था।