Redmi Note 13 Pro, Note 13 Pro+ TENAA पर 200MP कैमरा, 18GB रैम के साथ स्पॉट!

Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की ओर नए डिवाइसेज हो सकते हैं।

विज्ञापन
Written by Himani Jha, Edited by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 27 अगस्त 2023 11:02 IST
ख़ास बातें
  • फोन रैम और स्टोरेज के लिए 4 वेरिएंट में आ सकते हैं।
  • फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल मेन सेंसर बताया गया है।
  • फ्रंट में ये 16 मेगापिक्सल का कैमरा कैरी कर सकता है।

Xiaomi की ओर से Redmi Note 12 Pro 5G (फोटो में) और Redmi Note 12 Pro+ 5G को साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

Xiaomi की ओर से Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G को साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। अब कथित तौर पर कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स के सक्सेसर लॉन्च करने जा रही है। खबर है कि नए Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ को सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है जिनमें इनके स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी मिलती है। Redmi Note 13 Pro को कंपनी Redmi Note 12 Pro के सक्सेसर के तौर पर पेश कर सकती है। फोन में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले और 5,020mAh बैटरी देखने को मिल सकती है। 

Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की ओर नए डिवाइसेज हो सकते हैं। चीन के जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने दो नए रेडमी स्मार्टफोन के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें इनके सर्टिफिकेशन डिटेल्स हैं। डिवाइसेज TENAA पर लिस्टेड हैं। Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ का मॉडल नम्बर क्रमश: 2312DRA50C और 2312DRA50C मेंशन किया गया है। लिस्टिंग में पता चलता है कि स्मार्टफोन 5जी सपोर्टेड होंगे। इनमें 6.67 इंच OLED डिस्प्ले होगा। Redmi Note 13 Pro+ में 1TB स्टोरेज, 18 जीबी रैम देखने को मिल सकती है, जबकि Redmi Note 13 Pro को 16 जीबी रैम के साथ बताया जा रहा है। 

TENAA पर दी गई इस लिस्टिंग के अनुसार, फोन रैम और स्टोरेज के लिए 4 वेरिएंट में आ सकते हैं। फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल मेन सेंसर बताया गया है, जबकि साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मेक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है। फ्रंट में ये 16 मेगापिक्सल का कैमरा कैरी कर सकता है। Note 13 Pro में 5,020mAh बैटरी, और Note 13 Pro+ में 4,880mAh बैटरी देखने को मिल सकती है। 

Redmi Note 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 12 Pro 5G में बेस मॉडल के जैसे सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले फीचर्स हैं। लेकिन यहां प्रोसेसर का अंतर है। इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट है जिसके साथ 12 जीबी रैम और Mali-G68 GPU की पेअरिंग की गई है। इसके कैमरा की बात करें यह 50 मेगापिक्सल के Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,000mAh बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग के साथ है और बॉक्स में चार्जर भी दिया गया है। 

Redmi Note 12 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। यह MIUI 13 पर चलता है। फोन में OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। इसमें 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह HDR10+ को सपोर्ट करता है और Dolby Vision के साथ साथ Widevine L1 का सपोर्ट भी है। यह MediaTek Dimensity 1080 SoC से लैस है जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और Mali-G68 GPU की पेअरिंग है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 65 इंच स्मार्ट टीवी लाना चाहते हैं घर, इन 5 टीवी पर बेस्ट डील्स करेंगी मदद
  2. AI ईयरबड्स लॉन्च, कॉलिंग हो या लेक्चर, सब करेंगे ट्रांसलेट! 42 घंटे की बैटरी, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. 8GB रैम, 8MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में नवंबर अंत में होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. Blaupunkt SonicQ QLED TV Launched: 75 इंच तक साइज, गेमिंग के लिए VRR और ALLM; कीमत Rs 33 हजार से शुरू
  3. 8,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है Redmi K90 Ultra 
  4. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
  5. कहां चलें घूमने? भारत में 88% लोग इस ऐप को देखकर करते हैं प्लान
  6. Sony Black Friday Sale: PS5 और VR2 हुए Rs 10 हजार तक सस्ते, गेम्स पर 80% डिस्काउंट!
  7. Oppo Reno 15 के इंटरनेशनल मॉडल में हो सकता है नया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 
  8. OpenAI ने अध्यापकों के लिए खास ChatGPT किया पेश, टीचिंग से लेकर कई प्राइवेसी फीचर्स से लैस
  9. 4 पैरों वाला AI कुत्ता 60 बम स्क्वाड में शामिल, 360 डिग्री देख सकता है, कीमत 90 लाख रुपये!
  10. iQOO 15 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, 26 नवंबर को लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.