Realme ने हाल ही में अपना स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro लॉन्च किया था। चाइनीज मार्केट में लॉन्च हुआ यह फोन 6500mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि कंपनी ने फोन को केवल 8.55mm मोटाई में ही सीमित कर दिया। यह करिश्मा कंपनियां सिलिकॉन-कार्बन एनोड बैटरी तकनीक की मदद से कर रही हैं। ऐसी बैटरी एनर्जी डेंसिटी को बहुत अधिक बढ़ा देती हैं जिससे छोटे साइज में भी ज्यादा पावर वाली बैटरी डिलीवर की जा सकती है। लेकिन यह सिलसिला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। खबर है कि Realme जल्द ही 8000mAh बैटरी वाला फोन पेश कर सकती है! आइए जानते हैं डिटेल्स।
Realme अपने स्मार्टफोन्स में बैटरी के मामले में नया रिकॉर्ड सेट करने की तैयारी में है। रियलमी कथित तौर पर 8000mAh बैटरी वाले फोन पर काम कर रही है। टिप्स्टर
डिजिटल चैट स्टेशन ने
दावा किया है कि कंपनी अपकमिंग Realme GT 8 Pro में यह बैटरी दे सकती है। इसके लिए ब्रैंड तीन विकल्प देख रही है।
पहला विकल्प 7000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग का बताया गया है। दूसरा विकल्प 7500mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग का हो सकता है। जबकि तीसरे विकल्प में 8000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग हो सकती है।
टिप्स्टर का मानना है कि कंपनी तीसरे विकल्प के साथ जा सकती है जो कि 8000mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग का है। हालांकि इसके साथ फोन का चार्जिंग टाइम ज्यादा हो जाएगा जो कि लगभग 70 मिनट तक हो सकता है। 7500mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन ज्यादा बेहतर हो सकता है जो कि बैटरी और चार्जिंग स्पीड के बीच एक बैलेंस दिखाता है। इसमें अनुमानित चार्जिंग टाइम 55 मिनट का बताया गया है। वहीं, 7000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी कंपनी चुन सकती है जिसमें केवल 42 मिनट के अनुमानित टाइम में फोन को फुल चार्ज किया जा सकेगा।
यह जानकारी अभी लीक पर ही आधारित है। कंपनी इसमें बदलाव कर सकती है। लेकिन बैटरी क्षमता को लेकर Realme एग्रेसिव मोड में लग रही है। इससे पहले आई रिपोर्ट में हमने आपको बताया था कि Oppo अपने फोन में 7000mAh की बैटरी लाने की तैयारी में है। यह लीक भी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से आया था जिसमें कहा गया कि Oppo के अपकमिंग स्मार्टफोन विशाल बैटरी से लैस होंगे।
ओप्पो के अपकमिंग फोन्स में से एक में 6285mAh बैटरी होगी जबकि एक अन्य फोन में 6850mAh बैटरी होगी जिसे कंपनी राउंड फिगर में 7000mAh के साथ पेश करेगी। कंपनी के फोन में आने वाली ये बड़ी क्षमता वाली बैटरी इसकी 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ कम्पैटिबल होंगी।