Realme C33 2023 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह पिछले साल सितंबर में लॉन्च किए गए मॉडल से थोड़ा बेहतर स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। पिछले साल आए C33 मुकाबले इसमें ज्यादा स्टोरेज भी ऑफर किया गया है। फोन को 3 कलर ऑप्शंस में लाया गया है और इसे रियलमी स्टोर से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने पिछले साल 3जीबी रैम मॉडल को पेश किया था,जो 2023 एडिशन में नहीं है। यूजर्स को 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज या 128 जीबी स्टोरेज मॉडल खरीदने का विकल्प दिया गया है।
भारत में Realme C33 2023 की कीमत और उपलब्धता
भारत में
Realme C33 2023 की कीमत 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 9,999 रुपये है। यह डिवाइस 4GB+128GB वैरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 10,499 रुपये है। Realme C33 2023 को रियलमी स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह 3 कलर ऑप्शंस- एक्वा ब्लू, नाइट सी और सैंडी गोल्ड में उपलब्ध है।
बात करें पिछले साल लॉन्च हुए
Realme C33 की। उसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट के दाम 8,999 रुपये थे, जबकि 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये थी।
रियलमी C33 2023 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आने वाला रियलमी C33 2023 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड रियलमी UI S एडिशन पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें 120 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट और 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन यूनिसॉक के T612 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। बात करें कैमरो की, तो Realme C33 2023 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और AI सेंसर से लैस है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो डिस्प्ले में दिए गए वॉटरड्रॉप नॉच में फिट है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है। यह 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 3.5 mm का ऑडियो जैक कंपनी ने बरकरार रखा है। यूजर की सिक्योरिटी की परवाह करते हुए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन में दिया गया है, जोकि पावर बटन में फिट है। Realme C33 2023 एक 5जी स्मार्टफोन नहीं है। इसका वजन 187 ग्राम है।