Realme 5 Pro Update: Realme 1 और Realme U1 के बाद अब रियलमी 5 प्रो को भी नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना लगा है। Realme 5 Pro को मिला अपडेट सिस्टम-वाइड डार्क मोड, अक्टूबर सिक्योरिटी पैच के अलावा कैमरा और टच में सुधार के साथ आ रहा है। कई समस्याओं को भी नए अपडेट के साथ फिक्स किया गया है जैसे कि एचडीआर फोटो स्पॉट, फोकस रेपेटिशन समस्या को दूर किया गया है।
Realme ने अपने आधिकारिक
फोरम पर
Realme 5 Pro स्मार्टफोन को मिले नए अपडेट की घोषणा की है। रियलमी 5 प्रो को मिले नए अपडेट का वर्जन नंबर RMX1971EX_11.A.11 है और यह अक्टूबर सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अपडेट बैच बनाकर रोल आउट किया गया है, अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर
सपोर्ट पेज पर अभी तक यूज़र्स के लिए मैनुअल डाउनलोड लिंक नहीं दिया गया है, लेकिन इसे जल्द लाइव किया जा सकता है। सिस्टम-वाइड डार्क मोड के अलावा चेंजलॉग से इस बात का संकेत मिला है कि अपडेट वाइड-एंगल वीडियो शूटिंग फीचर के साथ आ रहा है।
अपडेट के साथ गेम टच एक्सपीरियंस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान पावर खपत और 60 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 1080 रिजॉल्यूशन को ऑप्टिमाइज़ किया गया है। जैसा कि हमने पहले भी आपको बताया कि नए अपडेट के साथ कमियों को भी दूर किया गया है। पहले टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और 1080p@60fps के बीच स्विच करते वक्त 1080p@60fps प्रीव्यू ग्रीन स्ट्राइप दिखाता था लेकिन अब इस समस्या को ठीक कर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।