Poco C71 को शुक्रवार को भारत में एक बजट पेशकश के रूप में लॉन्च किया गया। कम कीमत में स्मार्टफोन कुछ अच्छे स्पेसिफिकेशन्स लेकर आने का दावा करता है। इसमें बड़ा 6.88-इंच डिस्प्ले मिलता है और स्मार्टफोन ट्रिपल TUV Rheinland आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन हासिल करने का भी दावा करता है। यह Unisoc T7250 SoC पर काम करता है, जिसके साथ 6GB तक रैम को जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि स्टोरेज का इस्तेमाल कर रैम को वर्चुअली 12GB तक बढ़ाया जा सकता है, जो हेवी मल्टी-टास्किंग और गेमिंग के समय मददगार साबित होता है।
Poco C71 Price in India, availability
भारत में Poco C71 की कीमत 6,499 रुपये से शुरू होती है, जिसमें इसका बेस 4GB + 64GB कॉन्फिगरेशन मिलता है। इसका एक 6GB + 128GB वेरिएंट भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। हैंडसेट को डेजर्ट गोल्ड, कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा सकता है।
Poco C71 की सेल 8 अप्रैल से शुरू होगी। यह देश में Flipkart के
जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कुछ सेल ऑफर्स भी घोषित किए गए हैं, जिनमें सबसे आकर्षक ऑफर Airtel प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं, जो Poco C71 को 5,999 रुपये से कम कीमत पर खरीद पाएंगे। कंपनी का कहना है कि एयरटेल यूजर्स को एक्स्ट्रा 50GB डेटा जैसे कुछ स्पेशल बेनिफिट्स भी मिलेंगे, जो 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे पर लाइव हो जाएंगे।
Poco C71 Features, Specifications
Poco C71 Android 15-बेस्ड चलाता है और कंपनी ने दावा किया है कि यूजर्स को दो साल के Android OS अपडेट्स और चार वर्षों के लिए सिक्योरिटी पैच अपडेट्स प्राप्त होंगे। Poco C71 में 6.88 इंच का HD+ (720x1,640 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 600nits पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। Poco का कहना है हैंडसेट को ट्रिपल TUV Rheinland आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन प्राप्त है। इसमें लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन सर्टिफिकेशन शामिल हैं।
यह Unisoc T7250 SoC पर काम करता है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज की मदद से रैम को वर्चुअली 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है, जिसके जरिए 2TB तक स्टोरेज बढ़ सकती है।
Poco C71 में डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर शामिल है। Poco C71 में 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, GPS, FM, ब्लूटूथ 5.2, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन IP52 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आता है। हैंडसेट का माप 171.79 x 77.8 x 8.26 mm और वजन 193 ग्राम है।