सबसे मजबूत रग्ड स्मार्टफोन Oukitel WP20 Pro लॉन्च, 6300mAh बैटरी के साथ दमदार फीचर्स

Oukitel WP20 Pro को Calm Black और Eco Green में आता है। स्मार्टफोन केवल AliExpress पर 109.99 डॉलर की रियायती कीमत यानी कि 8,737 रुपये पर उपलब्ध होगा।

विज्ञापन
साजन चौहान, अपडेटेड: 17 अगस्त 2022 12:35 IST
ख़ास बातें
  • Oukitel WP20 Pro में पावरफुल 6300mAh की बैटरी दी गई है।
  • Oukitel WP20 Pro में 20MP का रियर कैमरा दिया गया है।
  • Oukitel WP20 Pro में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है।

Oukitel WP20 Pro में 6300mAh की बैटरी दी गई है।

Photo Credit: Oukitel

Oukitel ग्लोबल लेवल पर WP20 सीरीज का लेटेस्ट और एडवांस वर्जन Oukitel WP20 Pro रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। फोन को AliExpress पर ग्लोबल प्रीमियर सेल के तहत 109.99 डॉलर की रियायती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह सेल 22 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त 2022 तक जारी रहेगी। Oukitel WP20 Pro ने अपने पुराने वर्जन WP 20 के बेस्ट फीचर्स और फंक्शन को शामिल किया है, लेकिन साथ-साथ नए और एडवांस फीचर्स भी लैस हैं। पुराने मॉडल के जैसा फोन में एक लाइट बॉडी, बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी और बड़ी डिस्प्ले है। हालांकि प्रो वर्जन में अधिक स्टोरेज और दमदार हार्डवेयर मिलता है।
 

Oukitel WP20 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


इस स्मार्टफोन को बाहर की कठोर और दमदार कंडीशन से बचने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फोन को IP68/69K रेटिंग और लेटेस्ट MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से बचाव प्रदान करता है। यह 1.5 मीटर की ऊंचाई से एक बूंद का सामना कर सकता है और हाई टेंप्रेचर और प्रेशर में भी काम कर सकता है। सिर्फ 297 ग्राम वजन के इस फोन में एक हैंड-होल्डिंग सनकेन रियर डिजाइन है जो इसे लाइट और इस्तेमाल में आसान बनाता है।

बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में पावरफुल 6300mAh की बैटरी दी गई है जो कि बाहर लंबे समय तक बचाए रख सकती है। यह ग्राहकों 550 घंटे का स्टैंडबाय, 55 घंटे का कॉलिंग टाइम और 60 घंटे का प्लेबैक प्रदान कर सकता है। इसमें एक ओटीजी फंक्शन मिलता है जो ग्राहकों को अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने में मदद करता है। इस फोन को जरूरत पड़ने पर आसानी से मिनी पावर बैंक में तब्दील किया जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो Oukitel WP20 Pro में 20MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो आपको क्रिस्प और क्लियर फोटो प्रदान करता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.93 इंच की HD+ डिस्प्ले दी है, जिसका 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 720x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन है। इसमें MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 4GB RAM और 64GB ROM के साथ आता है। अन्य फीचर्स में NFC, एक फिंगरप्रिंट सेंसर और लेटेस्ट Android 12OS है।
 

Oukitel WP20 Pro की कीमत और उपलब्धता


कलर ऑप्शन की बात करें तो Oukitel WP20 Pro को Calm Black और Eco Green में आता है। स्मार्टफोन केवल AliExpress पर 109.99 डॉलर की रियायती कीमत यानी कि 8,737 रुपये पर उपलब्ध होगा। यह डील 26 अगस्त, 2022 तक ही जारी रहेगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. मात्र 25 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा iPhone, अब तक की सबसे तगड़ी डील
  2. 200W तक साउंड और ARC सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए JUST CORSECA के साउंडबार, जानें कीमत
  3. Laptop की स्क्रीन को इससे तो नहीं करते साफ, हो जाएगा खराब, ऐसे करें स्क्रीन को साफ
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI अभी भी खा सकता है इतने लोगों की नौकरी! हेल्थ, फाइनेंस पर सबसे ज्यादा असर के आसार
  2. मात्र 25 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा iPhone, अब तक की सबसे तगड़ी डील
  3. Oppo A6x के लॉन्च से पहले कीमत लीक, 6GB रैम, 6500mAh बैटरी से होगा लैस!
  4. Samsung Galaxy A37 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, Geekbench पर लिस्टिंग
  5. Mahindra ने लॉन्च की XEV 9S इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, फीचर्स
  6. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, ED ने फाउंडर्स को किया गिरफ्तार
  7. Ai+ Laptab: यह टैबलेट नहीं, लैपटॉप भी है! Ai+ ने पेश किया कमाल का डिवाइस
  8. Black Friday Scam: 2,000 से ज्यादा 'फर्जी' वेबसाइट पकड़ी गईं, कहीं आपका बैंक अकाउंट न हो जाए खाली!
  9. Vivo S50 सीरीज में मिलेगा एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम 
  10. Honor Magic 8 Pro Launched: इसमें हैं 7100mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 16GB तक रैम जैसी खूबियां, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.