Oppo Reno 14 Pro, Reno 14 के स्पेसिफिकेशंस लीक, OLED डिस्प्ले के साथ 6000mAh बैटरी

Oppo जल्द ही चीन में Oppo Reno 14 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Oppo जल्द ही Oppo Reno 14 सीरीज फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
  • Oppo Reno 14 सीरीज में 6,000mAh से ज्यादा कैपेसिटी वाली बड़ी बैटरी होगी।
  • Oppo Reno 14 में 6.59 इंच की LTPS OLED डिस्प्ले मिल सकती है।
Oppo Reno 14 Pro, Reno 14 के स्पेसिफिकेशंस लीक, OLED डिस्प्ले के साथ 6000mAh बैटरी

Oppo Reno 13 Pro में AMOLED डिस्प्ले है।

Photo Credit: Oppo

Oppo जल्द ही चीन में Oppo Reno 14 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro के बारे में पहले से ही कई रिपोर्ट आ चुकी हैं। अब एक जाने-माने टिप्सटर की ओर से एक नई लीक में उनके डिस्प्ले, बैटरी और डिजाइन के बारे में पता चला है। यहां हम आपको Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Oppo Reno 14 Pro, Reno 14 की खासियतें


डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इसकी जानकारी शेयर की है। ऑनलाइन पोस्ट को देखते हुए टिप्सटर का दावा है कि Reno 14 सीरीज में 6,000mAh से ज्यादा कैपेसिटी वाली बड़ी बैटरी होगी। Reno 14 में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.59 इंच की LTPS OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जबकि Reno 14 Pro में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.83 इंच की LTPS OLED डिस्प्ले मिल सकती है।

टिपस्टर ने बताया कि डिस्प्ले में नेरो बेजल के साथ राउंड कॉर्नर होंगे। यहां तक कि कैमरा सिस्टम को भी अपने पिछले मॉडल के मुकाबले में अपग्रेड किया जा रहा है जिससे आईफोन जैसा अनुभव मिल सके। अफवाह में यह भी दावा है कि Reno 14 सीरीज स्लिम और लाइट डिजाइन के साथ लॉन्च होगी। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग से लैस होगा। हाल ही में Oppo के Reno 14 Pro के रेंडर लीक हुए थे जिसमें रियर पर एक नया डिजाइन किया गया कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया था।

पिछले लीक में डिजिटल चैट स्टेशन ने कुछ डिजाइन एलिमेंट और कैमरा डिटेल्स भी साझा की थी। Oppo Reno 14 Pro में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा पेश कर सकता है। आपको बता दें कि Reno 14 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी। इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »