Oppo ने हाल ही में A2 ब्रांड के तहत कुछ स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें चीनी बाजार में Oppo A2 Pro 5G और Oppo A2x 5G शामिल हैं। ये दोनों स्मार्टफोन PJS110 और PJG110 जैसे मॉडल नंबरों के साथ आए हैं। कथित तौर पर ब्रांड A2x का एक और वेरिएंट तैयार कर रही है, जिसे PJU110 मॉडल नंबर के साथ OppoA2m के तौर पर लाने की उम्मीद है।
हाल ही में पता चला है कि Oppo एक मिड-रेंज फोन पर भी काम कर रहा है जिसे Oppo A2 5G कहा जाता है, जिसे मॉडल नंबर PJB110 के साथ देखा गया है। यह फोन चीन के TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डाटाबेस में अपनी सभी स्पेसिफिकेशंस और फोटो के साथ
नजर आया है। यहां हम आपको Oppo A2 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Oppo A2 5G की उपलब्धता
हालांकि Oppo A2 5G कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन चीन के आगामी डबल इलेवन शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान यह पेश हो सकता है।
Oppo A2 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
OPPO PJB110 स्मार्टफोन में 6.72-इंच की FHD+ LCD पंच होल डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz या 120Hz होगा। TENAA सर्टिफिकेशन में खुलासा हुआ है कि Oppo PJB110 में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलेगा। Oppo PJB110 में 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 8GB या 12GB रैम मिलेगी। वहीं Oppo PJB110 में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oppo के ColorOS 13 इंटरफेस पर काम करेगा। OPPO PJB110 के डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 165.6, चौड़ाई 76, मोटाई 7.9mm और वजन 193 ग्राम है।