OnePlus Nord 5 में मिलेगी 6550mAh की बड़ी बैटरी, जल्द होगा लॉन्च!

OnePlus Nord 5 के इस सर्टिफिकेशन में 80W फास्ट चार्जिंग की बात कही गई है, जबकि पहले लीक में 100W सपोर्ट का दावा किया गया था।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Nord 5 में 6,650mAh की बैटरी मिल सकती है
  • सर्टिफिकेशन में 80W फास्ट चार्जिंग की बात कही गई है
  • हालिया लीक्स में 7,000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग की डिटेल्स मिली थीं
OnePlus Nord 5 में मिलेगी 6550mAh की बड़ी बैटरी, जल्द होगा लॉन्च!

OnePlus Nord 4 (ऊपर तस्वीर में) Snapdragon 7+ Gen 3 SoC के साथ लॉन्च किया गया था

OnePlus जल्द ही अपनी Nord सीरीज में नया फोन लॉन्च करने वाली है और इससे पहले ही OnePlus Nord 5 को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिल गया है। इस लिस्टिंग से फोन की बैटरी डिटेल्स सामने आई हैं, जो इसे मौजूदा Nord 4 से बेहतर बनाती दिखाती हैं। सर्टिफिकेशन में सामने आया है कि Nord 5 में 6,650mAh की बैटरी होगी, जो पिछली पीढ़ी के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है। OnePlus Nord 4 में 5,500mAh बैटरी दी गई थी।

91Mobiles द्वारा स्पॉट किए गए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में चार्जिंग आउटपुट की जानकारी भी शामिल है। हालांकि, यहां थोड़ी उलझन जरूर है। सर्टिफिकेशन में 80W फास्ट चार्जिंग की बात कही गई है, जबकि पहले लीक में 100W सपोर्ट का दावा किया गया था। फोन को CPH2079 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है और इसे Nord 5 माना जा रहा है, हालांकि नाम की पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

हालिया लीक्स के मुताबिक, OnePlus Nord 5 में चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 5 Racing Edition का ग्लोबल वर्जन हो सकता है। यदि ऐसा होता है, तो अपकमिंग Nord स्मार्टफोन में 6.77 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है। इसके Dimensity 9400e चिपसेट से लैस होने की संभावना होगी। कैमरा सेक्शन में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन का मिडिल फ्रेम प्लास्टिक का होगा और ग्लोबल और चीन वर्जन में लुक के मामले में डिजाइन में कुछ छोटे बदलाव।

इससे पहले Nord CE 5 को भी BIS और TDRA सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जिससे यह साफ है कि कंपनी एक साथ कई मिड-रेंज फोन्स पर काम कर रही है। वहीं OnePlus 13s भी BIS पर दिख चुका है, जो भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। इन सभी गतिविधियों से संकेत मिलता है कि OnePlus आने वाले हफ्तों में अपनी लाइनअप को तेजी से अपडेट करने वाली है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »